Hindi

CANADA: 30 हजार झीलें, सबसे लंबा हाईवे..जानें कनाडा के 10 रोचक Facts

Hindi

1- कनाडा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश

कनाडा क्षेत्रफल में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है। ये 9.98 मिलियन वर्ग किलोमीटर (3.85 मिलियन वर्ग मील) के विशाल क्षेत्र को कवर करता है। कनाडा से आगे सिर्फ रूस है।

Image credits: Pexels
Hindi

2- दुनिया का सबसे लंबा राजमार्ग कनाडा में

कनाडा का ट्रांस-कनाडा हाईवे दुनिया का सबसे लंबा राजमार्ग है, जिसकी लंबाई 7800 KM है। प्रशांत महासागर से अटलांटिक तट तक फैला ये हाईवे पहाड़ों और मैदानी इलाकों से गुजरता है।

Image credits: social media
Hindi

3- कनाडा में दो भाषाएं

कनाडा में अंग्रेजी के अलावा फ्रेंच को भी मान्यता मिली हुई है। ज्यादातर इलाकों में अंग्रेजी चलती है, लेकिन क्यूबेक, ओंटारियो और न्यू ब्रांसविक में फ्रेंच बोली जाती है।

Image credits: Pexels
Hindi

4- कनाडा का चर्चिल पोलर बियर की राजधानी

कनाडा के मैनिटोबा प्रांत के चर्चिल शहर को दुनिया में पोलर बियर की राजधानी कहा जाता है। ये उन ध्रुवीय भालुओं के लिए मशहूर है, जो शरद ऋतु में यहां काफी संख्या में पाए जाते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

5- कनाडा की तटरेखा सबसे लंबी

कनाडा में सबसे लंबी तटरेखा मौजूद है, जिसकी लंबाई 2,02,080 किलोमीटर है। इसके किनारे ऊबड़-खाबड़ चट्टानें और रेतीले समुद्री तट मौजूद हैं।

Image credits: social media
Hindi

6- कनाडा में 30 हजार से ज्यादा झीलें

दुनिया में झीलों के मामले में कनाडा अव्वल है। यहां 30,000 से ज्यादा लेक्स मौजूद हैं, जो इसकी कुल जमीन का 9% हिस्सा कवर करती हैं।

Image credits: social media
Hindi

7- कनाडा में हुआ टेलीफोन का आविष्कार

टेलीफोन का आविष्कार एलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने किया था। उनका जन्म भले स्कॉटलैंड में हुआ, लेकिन टेलीफोन से जुड़े सभी प्रयोग उन्होंने कनाडा में ही किए।

Image credits: Pexels
Hindi

8- कनाडा में -63 डिग्री तक चला जाता है टेम्प्रेचर

कनाडा दुनिया की सबसे ठंडी जगहों में से एक है। 1947 में यहां यूकोन शहर के एक गांव स्नैग में तापमान -63 डिग्री तक चला गया था।

Image credits: Pexels
Hindi

9- कनाडा में दुनिया की सबसे छोटी जेल

कनाडा में दुनिया की सबसे छोटी जेल भी है, जो रोडनी, ओंटारियो में स्थित है। ये जेल सिर्फ 24.3 वर्ग मीटर (15 फीटX15 फीट) में बनी है। ये जेल 1960 तक चालू थी।

Image credits: social media
Hindi

10- कैसे पड़ा कनाडा नाम

कनाड़ा शब्द की उत्पत्ति सेंट लॉरेंस इरोक्वियन शब्द कनाटा से हुई, जिसका अर्थ है ‘गांव’। फ्रांसीसी रिसर्चर जैक्स कार्टियर ने 16वीं शताब्दी में स्वदेशी लोगों से इसे पहली बार सुना था। 

Image Credits: Getty