Hindi

Israel ने मारे इतने बम, धुआं-धुआं हो गया लेबनान का ये शहर..मेयर की मौत

Hindi

Gaza के साथ लेबनान में Hezbollah ठिकानों पर इजराइल ने मारे बम

इजराइल एक तरफ गाजा तो दूसरी ओर लेबनान में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रहा है।

Image credits: X-@seautocure
Hindi

लेबनान के नबातियेह शहर की म्यूनिसिपल बिल्डिंग पर हमला

IDF ने दक्षिणी लेबनान के नबातियेह शहर की म्यूनिसिपल बिल्डिंग पर बमबारी की, जिसमें मेयर समेत 25 लोगों की मौत हो गई।

Image credits: X-@seautocure
Hindi

नबातियेह में हिजबुल्लाह के कमांड सेंटर्स को बनाया निशाना

IDF ने कहा- हमारे हमलों में नबातियेह में स्थित हिजबुल्लाह के कमांड सेंटर्स और हथियार गोदामों को निशाना बनाया गया। हमने लेबनान की जनता को पहले ही अपनी जगह छोड़ने की चेतावनी दी थी।

Image credits: X-@seautocure
Hindi

लेबनान के कना शहर पर हमले में गई 15 लोगों की जान

इसके अलावा इजराइल ने लेबनान के कना शहर पर भी हमला किया, जिसमें करीब 15 लोगों के मारे जाने की खबर है।

Image credits: X-@seautocure
Hindi

इजराइली सेना के हमलों में अब तक 2300 से ज्यादा मौतें

लेबनान की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, इजराइली सेना के हमलों में अब तक 2300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

Image credits: Getty
Hindi

लेबनान में 11 लाख से ज्यादा लोगों का पलायन

इजराइली हमलों की वजह से लेबनान में 11 लाख लोगों को विस्थापित करना पड़ा है।

Image credits: Getty
Hindi

नसरल्लाह समेत हिजबुल्लाह के गई नेता किए खत्म

बता दें कि इजराइल ने ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के टॉप लीडर हसन नसरल्लाह समेत कई नेताओं को खत्म कर दिया है।

Image Credits: X-@seautocure