इजरायल ने हमास चीफ याह्या सिनवार को मार गिराया है। सिनवार, इजरायल हमलों के मास्टरमाइंड थे।
इजरायल पर हमास ने बीते साल 2023 के 7 अक्टूबर को पांच हजार रॉकेट्स और अपने लड़ाकू सैनिकों से हमला कराया था।
हमास के हमले के बाद 7 अक्टूबर 2023 से इजरायल लगातार गाजापट्टी पर हमला कर उसे तबाह कर चुका है।
याह्या सिनवार के मारे जाने के बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा के लोगों को संबोधित कर वॉर को लेकर अपनी शर्त रखी।
पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा: गाजा पर हमले वह बंद कर सकता लेकिन हमास को शर्त माननी होगी।
नेतन्याहू ने कहा कि अगर हमास अपने हथियार डालने और बंधकों को वापस करने के लिए सहमत हो जाए तो युद्ध कल ही समाप्त हो सकता है।
नेतन्याहू ने वीडियो में कहा: याह्या सिनवार मर चुका है। उसे इजरायली बहादुर सैनिकों ने राफा में मार गिराया। यह गाजा में युद्ध का अंत नहीं है लेकिन यह अंत की शुरुआत है।
नेतन्याहू ने कहा: गाजा के लोगों के लिए, मेरा एक सरल संदेश है। यह युद्ध कल ही समाप्त हो सकता है, अगर हमास अपने हथियार डाल दे और हमारे बंधकों को वापस कर दे।
नेतन्याहू ने बताया कि हमास ने वर्तमान में गाजा में 101 बंधकों को बंधक बना रखा है जिनमें इजरायल सहित 23 विभिन्न देशों के नागरिक शामिल हैं।
नेतन्याहू ने कहा: नसरल्लाह चले गए, उनके डिप्टी मोहसेन चले गए। हनीया, डेफ, सिनवार चले गए। ईरानी शासन का आतंक भी खत्म होगा।