Hindi

नेतन्याहू ने रखी युद्ध खत्म करने के लिए शर्त, ईरानी शासन को भी धमकाया

इजरायल ने हमास चीफ याह्या सिनवार को मार गिराया है। सिनवार, इजरायल हमलों के मास्टरमाइंड थे।

Hindi

याह्या सिनवार था इजरायल हमले का मास्टर माइंड

इजरायल पर हमास ने बीते साल 2023 के 7 अक्टूबर को पांच हजार रॉकेट्स और अपने लड़ाकू सैनिकों से हमला कराया था।

Image credits: Getty
Hindi

गाजापट्टी को तबाह कर चुका है इजरायल

हमास के हमले के बाद 7 अक्टूबर 2023 से इजरायल लगातार गाजापट्टी पर हमला कर उसे तबाह कर चुका है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा के लोगों को इजरायली पीएम नेतन्याहू ने भेजा संदेश

याह्या सिनवार के मारे जाने के बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा के लोगों को संबोधित कर वॉर को लेकर अपनी शर्त रखी।

Image credits: Getty
Hindi

नेतन्याहू बोले-वॉर खत्म कर देंगे लेकिन माननी होगी शर्त

पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा: गाजा पर हमले वह बंद कर सकता लेकिन हमास को शर्त माननी होगी।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा से नेतन्याहू ने रखी यह दो शर्त

नेतन्याहू ने कहा कि अगर हमास अपने हथियार डालने और बंधकों को वापस करने के लिए सहमत हो जाए तो युद्ध कल ही समाप्त हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

नेतन्याहू बोले-यह युद्ध का अंत नहीं, लेकिन अंत की शुरूआत माना जा सकता

नेतन्याहू ने वीडियो में कहा: याह्या सिनवार मर चुका है। उसे इजरायली बहादुर सैनिकों ने राफा में मार गिराया। यह गाजा में युद्ध का अंत नहीं है लेकिन यह अंत की शुरुआत है।

Image credits: Getty
Hindi

कल ही युद्ध खत्म कर दें लेकिन...

नेतन्याहू ने कहा: गाजा के लोगों के लिए, मेरा एक सरल संदेश है। यह युद्ध कल ही समाप्त हो सकता है, अगर हमास अपने हथियार डाल दे और हमारे बंधकों को वापस कर दे।

Image credits: Getty
Hindi

हमारे 101 बंधक हमास के पास: नेतन्याहू

नेतन्याहू ने बताया कि हमास ने वर्तमान में गाजा में 101 बंधकों को बंधक बना रखा है जिनमें इजरायल सहित 23 विभिन्न देशों के नागरिक शामिल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ईरानी शासन का आंतक भी करेंगे खत्म

नेतन्याहू ने कहा: नसरल्लाह चले गए, उनके डिप्टी मोहसेन चले गए। हनीया, डेफ, सिनवार चले गए। ईरानी शासन का आतंक भी खत्म होगा।

Image Credits: Getty