हिजबुल्लाह ने शनिवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर ड्रोन से अटैक किया। टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, PMO ने बताया हमला लेबनान से हुआ।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के वक्त नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा या कोई अन्य फैमिली मेंबर घर पर नहीं थी। इस हमले में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) की ओर से बताया गया कि लेबनान की ओर से इजराइल पर 3 ड्रोन दागे गए। इनमें से एक कैसरिया शहर में एक बिल्डिंग पर गिरा। दो ड्रोन को डिफेंस सिस्टम ने रोक दिया।
IDF ने माना है कि एयर डिफेंस सिस्टम असफल रहा है। टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, तिबेरियास और आसपास पर ड्रोन और रॉकेट से हमले हो रहे हैं। कई रॉकेट गैलिसी सागर में गिरते भी देखे गए।
आयरन डोम उन रॉकेटों को रोक देता है, जो शहरी क्षेत्रों की ओर जा रहे होते हैं, लेकिन कुछ दिन पहले ही आशंका जताई गई कि एक साथ कई हमले होने पर सिस्टम कंफ्यूज हो जाता है।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बात की चेतावनी भी दी जाती रही है कि डिफेंस सिस्टम को धीमी गति से उड़ने वाले ड्रोन चकमा दे सकते हैं। कुछ दिन पहले भी अटैक को आयरन डोम रोक नहीं पाया था।
टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, हमास चीफ याह्या सिनवार के मारे जाने के बाद ईरान सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई ने कहा, अभी हमास खत्म नहीं हुआ है। ईरान लड़ाकों का साथ देता रहेगा।