Hindi

सिनवार के शव का क्या करेगा Israel, सामने आया नेतन्याहू का खतरनाक प्लान

Hindi

Gaza की एक बिल्डिंग में हमला कर इजराइल ने सिनवार को मारा

इजराइली सेना ने हाल ही में गाजा की एक बिल्डिंग में छुपे हमास चीफ याह्या सिनवार को मौत के घाट उतार दिया। अब सवाल उठ रहा है कि इजराइल उसके शव का क्या करेगा?

Image credits: X/Twitter
Hindi

इजराइल हमास के साथ सौदेबाजी में इस्तेमाल करेगा सिनवार का शव

इजराइली सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि नेतन्याहू सरकार याह्या सिनवार की डेडबॉडी का इस्तेमाल हमास के साथ सौदेबाजी के लिए कर सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली बंधकों की रिहाई के बदले हमास को सौंपा जाएगा शव

मतलब इजराइल याह्या सिनवार के शव को उसी शर्त पर सौंपेगा, जब हमास इजराइली बंधकों को रिहा करेगा।

Image credits: Getty
Hindi

याह्या सिनवार के खात्मे के बाद हमास पर हमले और तेज

दूसरी ओर, याह्या सिनवार के खात्मे के बाद इजराइल ने गाजा पर हमले और तेज कर दिए हैं। नेतन्याहू सरकार का मकसद गाजा से हमास की जड़ें पूरी तरह खत्म करना है।

Image credits: Getty
Hindi

नॉर्थ गाजा में हुए इजराइली हमले में मारे गए 87 लोग

नॉर्थ गाजा में स्थित कई मकानों पर इजराइली सेना ने एक साथ बमबारी की, जिसमें 87 लोग मारे गए। गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री ने खुद इस बात की पुष्टि की है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास को उत्तरी गाजा में पैर जमाने नहीं देना चाहता इजराइल

इजराइल का कहना है कि हमास उत्तरी गाजा में एक बार फिर अपनी पैठ मजबूत करना चाहता है, लेकिन हम उसे ऐसा बिल्कुल भी नहीं करने देंगे।

Image credits: Getty
Hindi

एक साल में Gaza में मारे गए 42,800 लोग

बता दें कि इजराइल-हमास जंग में अब तक 42,800 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग घायल हैं। मरने वालों में बच्चों-महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने हमला कर शुरू की थी इजराइल से जंग

हमास-इजराइल की लड़ाई को 7 अक्टूबर के दिन एक साल पूरे हो चुके हैं। इस जंग की शुरुआत हमास के आतंकियों ने इजराइल पर हमले से की थी। हालांकि, खात्मा अब इजराइल कर रहा है।

Image credits: Getty

चीफ बनने के बाद घुट-घुटकर जी रहा Hezbollah नेता, लेबनान छोड़ भागा

नेतन्याहू पर हमला कर आग में डाला हाथ, अब किससे गुहार लगा रहा Iran

मरने से पहले बच्चाें संग भागता दिखा सिनवार, बीवी के हाथ में महंगा बैग

हिजबुल्लाह को मिल गया इजराइली डिफेंस सिस्टम का तोड़, इस तरह दिया चकमा?