Hindi

जहां मारा गया Hezbollah चीफ, वहां मिला अकूत खजाना, सोने-चांदी के भंडार

Hindi

हिजबुल्लाह के बंकर में खजाना

इजरायली सेना IDF ने हिजबुल्लाह के आतंकी ठिकानों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। लेबनान के एक अस्पताल के नीचे हिजबुल्लाह (Hezbollah) का बंकर है, जिसमें 50 करोड़ डॉलर का खजाना मिला है।

Image credits: X-@seautocure
Hindi

हिजबुल्लाह का सीक्रेट बंकर कहा हैं

IDF ने हिजबुल्लाह के फाइनेंस हब की खुफिया जानकारी का खुलासा करते हुए दावा किया कि यह सीक्रेट बंकर बेरूत के बीचों-बीच अल साहेल हॉस्पिटल के नीचे है, जिसमें गोल्ड और कैश है।

Image credits: X-@seautocure
Hindi

हिजबुल्लाह के बंकर में कितना कैश

इजरायल ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया, साउथ बेरूत के अल साहेल अस्पताल के नीचे बने बंकर में कैश और सोने के तौर पर करोड़ों डॉलर हैं। जिनकी कीमत करीब 4194,50,25,000 रुपए है।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजराइल का हमला

रविवार को इजरायल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने अभियान के तहत कई जगहें हमले किए। इनका मकसद ईरान समर्थित हिजबुल्लाह को फंड देने की क्षमता को कमजोर करना था।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह के पैसों का क्या हुआ

IDF प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने बताया- इजरायली एयरफोर्स ने हिजबुल्लाह के इन वित्तीय ठिकानों पर हमले किए। इन पैसों का क्या हुआ, ये नष्ट हुए या कहीं गए, इसकी जानकारी नहीं दी

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह क्या करता इन पैसों का

डैनियल हगारी ने बताया- इस पैसे का इस्तेमाल लेबनान के पुनर्निर्माण के लिए हो सकता था और आगे इजराइल के खिलाफ। उन्होंने बताया कि यह हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह का बड़ा ठिकाना है।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह के बैंक पर भी इजराइल का हमला

इजरायल ने लेबनानी अधिकारियों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से हिजबुल्लाह को आतंक और इजराइल पर हमला करने पैसे का इस्तेमाल रोकने की अपील की है। बैंक पर भी हमले किए हैं।

Image Credits: Getty