कौन है ये मॉडल, बिकनी वाली तस्वीरें देख कट्टरपंथियों को लग रही मिर्च
World news Oct 23 2024
Author: Vivek Kumar Image Credits:X-@UmairSandu
Hindi
चर्चा में हैं मॉडल रोमा माइकल
पाकिस्तान वो देश है जहां सोशल मीडिया इस्तेमाल करने के चलते महिलाओं का गला काट दिया जाता है। यहां की मॉडल रोमा माइकल चर्चा में हैं।
Image credits: X-@UmairSandu
Hindi
मिस ग्रैंड पाकिस्तान हैं रोमा माइकल
रोमा माइकल मिस ग्रैंड पाकिस्तान हैं। उन्होंने मिस वर्ल्ड ग्रैंड शो में हिस्सा लिया है। इस दौरान वह बेहद बोल्ड बिकिनी में नजर आईं।
Image credits: X-@UmairSandu
Hindi
रोमा माइकल को बिकनी में देख कट्टरपंथियों को लग रही मिर्च
रोमा माइकल का बिकिनी अवतार सोशल मीडिया पर चर्चा में है। पाकिस्तान के कट्टरपंथियों को उनकी फोटो और वीडियो देखने से मिर्च लग रही है।
Image credits: X-@UmairSandu
Hindi
लाहौर की हैं रोमा माइकल
रोमा माइकल पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली हैं। वह मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने बी.टेक से ग्रेजुएशन किया है।
Image credits: X-@UmairSandu
Hindi
रोमा माइकल ने फैशन उद्योग में बनाई है पहचान
रोमा ने फैशन उद्योग में पहचान बनाई है। वह टॉप फैशन ब्रांडों के लिए काम करती हैं। उन्होंने मनोरंजन उद्योग में भी पहचान बनाई है।
Image credits: X-@UmairSandu
Hindi
दो फिल्मों में रोमा ने किया है काम
रोमा ने दो फिल्मों और कई नाटकों में एक्टिंग की है। उन्होंने कान फैशन वीक और दुबई फैशन वीक सहित कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है।
Image credits: X-@UmairSandu
Hindi
2013 में रोमा ने शुरू किया था फैशन उद्योग में करियर
फैशन उद्योग में रोमा की यात्रा 2013 में फेसेस पाकिस्तान में अपने इंटर्नशिप के दिनों के दौरान शुरू हुई थी।
Image credits: X-@psychedelicbeee
Hindi
सहकर्मी ने दिया था मॉडलिंग का सुझाव
एक सहकर्मी ने उन्हें मॉडलिंग करने का सुझाव दिया था। पहले शूट ने ही उन्हें पहचान दिला दी।