नया नियम: 3 मिनट से ज्यादा गले मिले तो होगी कार्रवाई
एयरपोर्ट पर लोग अपने प्रियजन को विदा करते समय गले लगाते हैं। लेकिन अगर 3 मिनट से अधिक समय तक गले मिला तो मुश्किल हो सकती है। एयरपोर्ट ने हगिंग के लिए नियम तय कर दिया है।
World news Oct 24 2024
Author: Dheerendra Gopal Image Credits:iSTOCK
Hindi
होगी कार्रवाई
एयरपोर्ट पर तीन मिनट से अधिक समय तक गले लगाया तो मुश्किल हो सकती। सिक्योरिटी आप पर कार्रवाई कर सकता।
Image credits: iSTOCK
Hindi
डुनेडिन में नया नियम
न्यूजीलैंड के डुनेडिन शहर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह नियम बनाया गया है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दिया तर्क
एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि अधिक भीड़ न लगे और सिक्योरिटी वजहों से यह नियम बनाया गया है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
जुर्माना भी लगाया जाएगा
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 3 मिनट से अधिक समय तक गले लगने पर जुर्माना का भी प्रावधान किया है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
हग करने पर ऑक्सीटोसिन रिलीज होता
एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि हग करने पर ऑक्सीटोसिन महज 20 सेकेंड में रिलीज होता है। इसके लिए भावनात्मक रूप से अनावश्यक समय न लें।