Hindi

नया नियम: 3 मिनट से ज्यादा गले मिले तो होगी कार्रवाई

एयरपोर्ट पर लोग अपने प्रियजन को विदा करते समय गले लगाते हैं। लेकिन अगर 3 मिनट से अधिक समय तक गले मिला तो मुश्किल हो सकती है। एयरपोर्ट ने हगिंग के लिए नियम तय कर दिया है।

Hindi

होगी कार्रवाई

एयरपोर्ट पर तीन मिनट से अधिक समय तक गले लगाया तो मुश्किल हो सकती। सिक्योरिटी आप पर कार्रवाई कर सकता।

Image credits: iSTOCK
Hindi

डुनेडिन में नया नियम

न्यूजीलैंड के डुनेडिन शहर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह नियम बनाया गया है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दिया तर्क

एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि अधिक भीड़ न लगे और सिक्योरिटी वजहों से यह नियम बनाया गया है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

जुर्माना भी लगाया जाएगा

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 3 मिनट से अधिक समय तक गले लगने पर जुर्माना का भी प्रावधान किया है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

हग करने पर ऑक्सीटोसिन रिलीज होता

एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि हग करने पर ऑक्सीटोसिन महज 20 सेकेंड में रिलीज होता है। इसके लिए भावनात्मक रूप से अनावश्यक समय न लें।

Image credits: iSTOCK

कौन है ये मॉडल, बिकनी वाली तस्वीरें देख कट्टरपंथियों को लग रही मिर्च

Israel को अपनों से ही मिला दगा, घर बैठे 7 लोग करते रहे दुश्मन की मदद

रूस की 10 सबसे खूबसूरत हीरोइन, सुंदरता में फीका पड़ जाएगा बॉलीवुड

BRICS का उदय: महाशक्ति को चुनौती? बड़ी है दिलचस्प कहानी