Hindi

प्राइवेट वीडियो लीक, कौन है चर्चा में आई टिकटॉकर मिनाहिल मलिक

Hindi

मिनाहिल मलिक का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक

पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार मिनाहिल मलिक का एक प्राइवेट वीडियो लीक हो गया है। इस वीडियो के वायरल होने से मिनाहिल ट्रेंड में आ गई हैं।

Image credits: Instagram/Minahilmalik
Hindi

वीडियो में एक लड़के के साथ दिख रहीं मिनाहिल मलिक

सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि वीडियो में मिनाहिल एक लड़के के साथ दिख रही हैं। लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं।

Image credits: Instagram/Minahilmalik
Hindi

वीडियो वायरल होने के बाद मिनाहिल को किया जा रहा ट्रोल

वीडियो वायरल होने के बाद मिनाहिल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि मिनाहिल ने पब्लिसिटी स्टंट के लिए जानबूझकर वीडियो वायरल किया है।

Image credits: Instagram/Minahilmalik
Hindi

कौन हैं मिनाहिल मलिक?

मिनाहिल मलिक पाकिस्तान की फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। टिकटॉक पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं।

Image credits: Instagram/Minahilmalik
Hindi

इंस्टाग्राम पर मिनाहिल के 18 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स

इंस्टाग्राम पर ही मिनाहिल के 1.8 मिलियन (18 लाख) फॉलोअर्स हैं। वहीं, खुद मिनाहिल 172 लोगों को फॉलो करती हैं।

Image credits: Instagram/Minahilmalik
Hindi

मिनाहिल बोलीं- वायरल वीडियो से हुई छेड़छाड़

इंस्टाग्राम पर मिनाहिल के कई वीडियो और फोटोज अपलोड हैं। वीडियो लीक होने के बाद मिनाहिल ने कहा- जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो फेक है। इससे छेड़छाड़ की गई है।

Image credits: Instagram/Minahilmalik
Hindi

मिनाहिल ने अपने फॉलोअर्स से की ये अपील

मिनाहिल मलिक का कहना है कि उन्होंने इस फर्जी वीडियो की शिकायत FIA से की है। साथ ही अपने फॉलोअर्स से वायरल हो रहे वीडियो को रिपोर्ट करने की अपील की है।

Image credits: Instagram/Minahilmalik
Hindi

वीडियो वायरल होने से मेरी फैमिली डिप्रेशन में

मिनाहिल का कहना है कि इस फर्जी वीडियो के वायरल होने के बाद मैं और मेरी फैमिली डिप्रेशन में हैं। मैं आप लोगों से अपील करती हूं कि इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा रिपोर्ट करें।

Image credits: Instagram/Minahilmalik
Hindi

मुझे आपके सपोर्ट की जरूरत

मिनाहिल ने कहा- वो लोग जिनके दिलों में महिलाओं को लेकर इज्जत नहीं है, वही इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। मुझे आप लोगों के सपोर्ट की जरूरत है।

Image credits: Instagram/minahil malik
Hindi

पहले भी वायरल हो चुके मिनाहिल के आपत्तिजनक फोटो-वीडियो

बता दें कि मिनाहिल मलिक के आपत्तिजनक फोटो-वीडियो पहले भी लीक हो चुके हैं। यही वजह है कि कई लोग इसे महज पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।

Image credits: Instagram/minahil malik

बम-बारूद नहीं, इस तरीके से हिजबुल्लाह नेताओं को तिल-तिल मार रहा Israel

Canada: जस्टिन ट्रुडो की शामत! क्यों अपने ही PM के खिलाफ हुए 24 सांसद

एयरपोर्ट पर गले मिलने का नया नियम, 3 मिनट से ज़्यादा किया तो एक्शन

कौन है ये मॉडल, बिकनी वाली तस्वीरें देख कट्टरपंथियों को लग रही मिर्च