बम-बारूद नहीं, इस तरीके से हिजबुल्लाह नेताओं को तिल-तिल मार रहा Israel
World news Oct 24 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
हिजबुल्लाह-हमास की सुरंगों का तोड़
पिछले एक साल से ज्यादा समय से गाजा-पट्टी में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह नेताओं से जंग लड़ रहा इजराइल ने दोनों के सुरंगों में आतंकियों को मारने के लिए नई तकनीकी खोज ली है।
Image credits: Getty
Hindi
हिजबुल्लाह नेताओं को मारने की नई तकनीकी
हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और उसके उत्तराधिकारी हाशिम सफीउद्दीन को इजराइल ने इसी तरह मारा है। इन्हें मारने के लिए बम-गोली का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
Image credits: Freepik@kadikari
Hindi
इजराइल ने हिजबुल्लाह नेताओं को किस तकनीकी से मारा
रिपोर्ट्स् के मुताबिक, सफीउद्दीन को इजराइल हवाई हमलों में सीधे नहीं मारा बल्कि जिस टनल में वह था, वहां बमबारी की। हिजबुल्लाह के 7 सदस्य तीन दिन जिंदा रहे फिर दम घुटने से मौत हुई।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल ने हिजबुल्लाह नेताओं को दम घोंटकर मारा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टनल में हिजबुल्लाह ने कृत्रिम ऑक्सीजन की व्यवस्था की है, ताकि जिंदा रह सकें। इजराइल ने हमले के बाद उनक पर नजर रखी, हिजबुल्लाह की टीम को वहां पहुंचने नहीं दिया
Image credits: Getty
Hindi
हसन नसरल्लाह भी ऐसे ही मारा गया
इजराइल ने हिजबुल्लाह चीफ को इसी तरह माना, उसका शरीर खोजने वाले पैरामेडिक्स में से एक ने बताया कि हसन की मौत दम घुटने से ही हुई, उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे।
Image credits: x twitter
Hindi
हिजबुल्लाह को झटके पर झटका
इजराइल ने हिजबुल्लाह के कई नेताओं को दम घोंटकर ही मारा है, उन तक किसी तरह की मदद नहीं पहुंचने दी। हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे के नेता अली कराकी को 23 सितंबर को इसी तरह मारा गया।
Image credits: Getty
Hindi
हिजबुल्लाह नेता सफ़ी अल-दीन की भी हत्या
IDF ने 30 जुलाई को फौद शुक्र को भी मार गिराया, जो हिजबुल्लाह संस्थापक पीढ़ी और इसके सबसे प्रमुख सैन्य नेताओं में से एक था। वह नसरल्लाह का चचेरा भाई का और काफी उग्र था।