इजराइल ने ईरान के हमलों के जवाब 25 दिन बाद दे दिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, 3 घंटे में ईरान के 20 ठिकाने पर इजराइल ने हमले किए, समय सुबह 2.15 बजे से 5 बजे तक का रहा।
Image credits: X Twitter
Hindi
ईरान के ठिकानों पर दागी मिसाइलें
इजराइल ने ईरान के मिसाइल फैक्ट्री और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। IDF ने सुबह 2.30 बजे इसकी जानकारी दी। IDF प्रवक्ता डेनियल हगारी ने बताया 1 अक्टूबर के हमले का ये जवाब है।
Image credits: Freepik@kadikari
Hindi
इजराइल-ईरान एयरस्पेस बंद
इजराइल की एयरस्ट्राइक के बाद ईरान ने अपने एयरस्पेस बंद कर दिए हैं। इजराइल ने भी एयरस्पेस बंद किए हैं। हगारी ने कहा- इजराइल पर हमला करने वालों पर जो जरूरी होगा, इजराइल करेगा।
Image credits: Our own
Hindi
तेहरान एयरपोर्ट के पास इजराइल का अटैक
ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेहरान के इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हमले हुए हैं। एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिका ने इसका समर्थन किया और कहा-यह ईरान के हमले का जवाब है।
Image credits: Freepik@uzairniazi621
Hindi
इजराइल के हमले के बाद ईरान का माहौल
इजरायल के स्ट्राइक के बाद ईरान में खौफ देखा जा रहा है। सभी एयरस्पेस बंद है। सेना को अलर्ट रहने को कहा गया है। सरकार हर स्थिति पर नजर रख रही है। आम जनता में भी डर का माहौल है।
Image credits: Freepik@uzairniazi621
Hindi
क्या ईरान करेगा इजराइल पर पलटवार
ईरान ने 1 अक्टूबर को हमले के बाद इजराइल को पलटवार न करने की चेतावनी दी थी। कहा था कि ऐसा करने पर जवाब देगा। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी उम्मीद कम ही है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल के हमले का जवाब क्यों नहीं देगा ईरान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल के हमले काफी छोटे स्तर पर है। NYT की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल के हमले के बाद ईरान के पलटवार की उम्मीद नहीं है, वरना उसे आगे बड़ा नुकसान हो सकता है।