Hindi

Israel ने तबाह किया Iran का एयर डिफेंस सिस्टम, 4 सैनिकों की भी जान ली

Hindi

इजराइल ने ईरान को दहलाया

इजराइल ने खुद पर हुए ईरानी अटैक के बाद तेहरान को दहला दिया। 26 अक्टूबर को IDF के हमले में ईरान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो गया।

Image credits: Getty
Hindi

3 घंटे में ईरान के 20 ठिकानों पर किया हमला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइली सेना ने 3 घंटे में 20 ठिकानों को निशाना बनाया। इनमें कई मिसाइल फैक्ट्रियों से लेकर सैन्य अड्डे तक शामिल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

100 से ज्यादा फाइटर जेट्स से ईरान पर बोला हमला

इजराइल ने ईरान पर अटैक करने के लिए 100 से ज्यादा फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया। इस हमले में ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम और रडार को भारी नुकसान पहुंचा है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल बोला- ये 1 अक्टूबर के हमले का जवाब

इजराइल ने इस हमले पर कहा कि उसने 1 अक्टूबर को ईरान द्वारा किए गए हमले के जवाब में पलटवार किया है। ईरान अपने प्रॉक्सी के जरिये लड़ रहा है। ऐसे में हमें भी जवाब देने का पूरा हक है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली हमले में मारे गए ईरान के 4 सैनिक

बता दें कि इजराइली सेना ने राजधानी तेहरान समेत ईरान के खुजेस्तान, इलम समेत 4 शहरों पर हमले किए, जिसमें 4 सैनिकों की जान चली गई। मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिका ने किया इजराइल के हमले का बचाव

वहीं, इजराइल के पलटवार का बचाव करते हुए अमेरिका ने कहा- ये ईरान के हमले का जवाब है। अब अगर ईरान ने जवाबी कार्रवाई की तो उसे इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान बोला- इजराइल को मिलेगा इस जुर्रत का जवाब

वहीं, ईरान का कहना है कि वो इजराइल को इस जुर्रत का जवाब देगा। इसके लिए ईरान में हमले के फौरन बाद एक इमरजेंसी मीटिंग भी हुई। हालांकि, ईरान कब पलटवार करेगा, ये अभी साफ नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान समेत एक साथ 6 मोर्चों पर लड़ रहा इजराइल

बता दें कि इजराइल एक साथ 6 मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है। इनमें गाजा में हमास के अलावा लेबनान में हिजबुल्लाह, यमन में हूती, सीरिया, ईराक और ईरान शामिल हैं।

Image credits: Getty

पीरियड में अनोखा काम, इजराइली लड़कियों की सुंदरता में लगता है चार चांद

कितनी ताकतवर है इजराइल की सेना, जो अब ईरान से भिड़ने गई

जहर नहीं फिर भी खौफनाक है ये सांप, इंसान खाने से हुआ बदनाम

Israel का हमला लेकिन चुप है Iran...नहीं करेगा पलटवार, जानें क्यों