Hindi

Gaza की 'सांस' रोक सकता है Israel, 25 लाख लोगों का दाना-पानी बंद !

Hindi

गाजा में नया संकट

गाजा में रहने वालों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। यहां 75 साल से काम कर रही UN एजेंसी UNRWA को इजराइल (Israel) बैन कर सकता है। इसे लेकर इजराइली संसद (नेसेट) में वोटिंग हुई।

Image credits: Getty
Hindi

क्या इजराइल लगा सकता है रोक

इजराइली संसद में पेश इस कानून में UNRWA को इजराइली जमीन पर काम करने से रोकने का प्रावधान है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कानून 92-10 से पारित हो गया है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में 3 महीने में रोकना होगा काम

इस कानून के अनुसार, गाजा, वेस्ट बैंक, इजराइल के बाकी इलाकों में लोगों की मदद कर रही यूनाइटेड नेशंस रिलीफ एंड वर्क एजेंसी फॉर पैलेस्टाइन रिफ्यूजीज (UNRWA) 3 महीने में काम रोकना होगा

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में क्या काम करती है UNRWA

UNRWA इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक और गाजा में लाखों फिलिस्तीनी शरणार्थियों को शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, अन्य बुनियादी चीजों की मदद करता है। एजेंसी 25 लाख लोगों की मदद करती है।

Image credits: Getty
Hindi

UNRWA बैन होने से गाजा पर असर

इजराइल के इस कानून के पारित होने से UNRWA गाजा में काम नहीं कर पाएगी और वहां मानवीय संकट बढ़ सकती है। इस वक्त गाजा की पहले से ही हालत खराब है। खाना, पानी और दवाओं की भारी कमी है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने UNRWA पर क्यों लिया एक्शन

सोमवार को नेसेट में एक और बिल पर वोटिंग हुई। इसमें UNRWA को आतंकी संस्था घोषित कर दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र की संस्था से संपर्क पर बैन लगा दिया है। कानून 87-9 से पारित हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

UNRWA पर क्या है इजराइल के आरोप

इजराइल का आरोप है कि UNRWA के कर्मचारी हमास (Hamas) के साथ काम करते हैं। 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हुए हमले में एजेंसी के 19 कर्मचारी भी थे। इसके सबूत भी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिका और यूरोपीय भी ले चुके हैं एक्शन

इजराइल के आरोपों के बाद संयुक्त राष्ट्र की जांच में दोषी पाए गए UNRWA के 9 स्टाफ को निकाल दिया गया था। अमेरिका-यूरोपीय संघ ने भी कुछ समय के लिए इस संस्था की फंडिंग रोक दी थी।

Image credits: Getty
Hindi

क्या गाजा में बंद हो जाएगी मानवीय सहायता

इस कानून के बाद इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में मानवीय सहायता जारी रहेंगी। लेकिन इजराइल में आतंकी घटनाओं में शामिल UNRWA कार्यकर्ताओं को कसूरवार ठहराना चाहिए।

Image credits: Getty

US से इजरायल तक ये हैं हथियार बेचने वाले Top 10 देश, जानें भारत कहां

नेतन्याहू: हमने उनके घर में घुसके मारा,खामेनेई का Israel को करारा जवाब

ईरान पर हमले से तिलमिलाए मुस्लिम देश, सऊदी से पाक तक...किसने क्या कहा?

Israel ने तबाह किया Iran का एयर डिफेंस सिस्टम, 4 सैनिकों की भी जान ली