ईरान पर इजराइल के हालिया हमले के बाद दोनों देशों के टॉप नेताओं में जुबानी जंग शुरू हो गई है।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- हमने ईरान में घुसकर हमला किया और उसे गंभीर चोट पहुंचाई है।
इस पर जवाब देते हुए ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई बोले- इजराइल ज्यादा बड़े बोल न बोले। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा- नेतन्याहू को ये बात हल्के में नहीं लेनी चाहिए।
खामेनेई ने कहा- इजराइल को ईरान और उसकी ताकत समझाना बेहद जरूरी है। ये अधिकारियों पर डिपेंड करता है कि वो इजराइल को ईरानी जनता का संदेश कैसे देते हैं।
ईरान के सुप्रीम लीडर रविवार को इजराइली हमले में मारे गए 4 सैनिकों के जनाजे में शामिल हुए। उन्होंने इन सैनिकों के परिजनों से भी मुलाकात की।
बता दें कि इजराइल ने 26 अक्टूबर को 100 से ज्यादा फाइटर जेट्स भेजकर ईरान पर बम गिराए।
इजराइल ने सीरिया और इराक के अलावा ईरान के तेहरान खुजेस्तान और इलम शहरों पर हमला बोला। इसमें सीरिया और ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम को भारी नुकसान पहुंचा है।
इजराइली सेना ने 3 घंटे में ईरान के करीब 20 ठिकानों पर हमले किए। इनमें सैन्य साजो-सामान के अलावा मिसाइल फैक्टरियां शामिल हैं।
इससे पहले 1 अक्टूबर को ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से इजराइल पर हमले किए थे। तभी इजराइल ने कहा था कि वो इसका जवाब देगा। बता दें कि इजराइली हमले में ईरान के 4 सैनिक मारे गए हैं।