भारत में दिवाली के मौके पर कई लोग जुआ खेलने को जरुरी मानते हैं। अमावस्या की रात करोड़ों का खेल होता है। हालांकि ये एक कुप्रथा है, जिसका कोई ऐतिहासिक एविडेंस नहीं हैं।
दुनिया में प्रति व्यक्ति सबसे ज्यादा जुआ पर खर्च करने वाला देश ऑस्ट्रेलिया है। इस देश में जमकर पोकर मशीनों (पोकिज़) का इस्तेमाल किया जाता है।
सिंगापुर ने बहुत तेजी से डेव्लपमेंट किया है। यहां प्रति व्यक्ति आय बहुत अधिक है। बावजूद यहां कसीनो और लॉटरी का जबरदस्त क्रेज है। ज्यादातर आबादी ऐसे किसी खेल में इंटरेस्ट लेती है।
यूएसए के लोग भी जुआ खेलने में माहिर हैं। लास वेगास और अटलांटिक सिटी में बड़े-बड़े कैसीनो हैं। यहां स्पोर्ट्स बेटिंग, ऑनलाइन जुए का चलन है।
फिनलैंड में जुआ खेलना कानूनी है, हालांकि इसपर सरकार का कंट्रोल है।
इस देश में कसीनो और ऑनलाइन बेटिंग बेहद पॉप्युलर है। यहां लोग लॉटरी और स्पोर्ट्स बेटिंग पर बड़ी रकम खर्च करते हैं। इस देश में बड़ी संख्या में सिख रहते हैं।
दुनिया के मोहब्बत लुटाने वालों देशों में इटली का नाम शुमार किया जाता है। लेकिन यहां के लोग भी जुआ खेलने के शौकान हैं। यहां लॉटरी, स्लॉट मशीन, और स्पोर्ट्स बेटिंग का चलन है।
इस देश की आवोहवा बेहद मुफीद है। वहीं जुआ- सट्टेबाजों के लिए तमाम सुविधाएं मौजूदा हैं। यहां स्पोर्ट्स बेटिंग और लॉटरी का चलन है।
हॉगकॉग में भी खूब जुआ खेला जाता है। इसमें रेसिंग, महजोंग, लॉटरी काफी पॉप्युलर हैं।
चारों तरफ समुद्र से घिरा न्यूजीलैंड अपनी खूबसूरत लोकेशन के लिए जाना जाता है, यहां टूरिस्ट और आम लोगों को जुआ खेलने की खुली छूट है। हालांकि बेटिंग बिजनेस को सरकार कंट्रोल करती है।
ब्रिटेन में हर जाति - धर्म की बड़ी आबादी रहती है। यहां जुआ खेलना अपराध नहीं है। लॉटरी के अलावा लोग कसीनो में जाकर अपनी किस्मत आजमाते हैं।