Hindi

Diwali पर जुआ जरुरी ? ये हैं दुनिया के ये 10 सबसे बड़े जुआरी देश

Hindi

भारत में दिवाली पर खेला जाता है जुआ

भारत में दिवाली के मौके पर कई लोग जुआ खेलने को जरुरी मानते हैं। अमावस्या की रात करोड़ों का खेल होता है। हालांकि ये एक कुप्रथा है, जिसका कोई ऐतिहासिक एविडेंस नहीं हैं।

Image credits: social media
Hindi

ऑस्ट्रेलिया

दुनिया में प्रति व्यक्ति सबसे ज्यादा जुआ पर खर्च करने वाला देश ऑस्ट्रेलिया है। इस देश में जमकर पोकर मशीनों (पोकिज़) का इस्तेमाल किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

सिंगापुर

सिंगापुर ने बहुत तेजी से डेव्लपमेंट किया है। यहां प्रति व्यक्ति आय बहुत अधिक है। बावजूद यहां कसीनो और लॉटरी का जबरदस्त क्रेज है। ज्यादातर आबादी ऐसे किसी खेल में इंटरेस्ट लेती है।

Image credits: social media
Hindi

अमेरिका

यूएसए के लोग भी जुआ खेलने में माहिर हैं। लास वेगास और अटलांटिक सिटी में बड़े-बड़े कैसीनो हैं। यहां स्पोर्ट्स बेटिंग, ऑनलाइन जुए का चलन है।

Image credits: Getty
Hindi

फिनलैंड

फिनलैंड में जुआ खेलना कानूनी है, हालांकि इसपर सरकार का कंट्रोल है।

Image credits: Getty
Hindi

कनाडा

इस देश में कसीनो और ऑनलाइन बेटिंग बेहद पॉप्युलर है। यहां लोग लॉटरी और स्पोर्ट्स बेटिंग पर बड़ी रकम खर्च करते हैं। इस देश में बड़ी संख्या में  सिख रहते हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

इटली

दुनिया के मोहब्बत लुटाने वालों देशों में इटली का नाम शुमार किया जाता है। लेकिन यहां के लोग भी जुआ खेलने के शौकान हैं। यहां लॉटरी, स्लॉट मशीन, और स्पोर्ट्स बेटिंग का चलन है।

Image credits: Getty
Hindi

आयरलैंड

इस देश की आवोहवा बेहद मुफीद है। वहीं जुआ- सट्टेबाजों के लिए तमाम सुविधाएं मौजूदा हैं। यहां स्पोर्ट्स बेटिंग और लॉटरी का चलन है।

Image credits: Getty
Hindi

हॉगकॉग

हॉगकॉग में भी खूब जुआ खेला जाता है। इसमें रेसिंग, महजोंग, लॉटरी काफी पॉप्युलर हैं।

Image credits: Getty
Hindi

न्यूज़ीलैंड

चारों तरफ समुद्र से घिरा न्यूजीलैंड अपनी खूबसूरत लोकेशन के लिए जाना जाता है, यहां टूरिस्ट और आम लोगों को जुआ खेलने की खुली छूट है। हालांकि बेटिंग बिजनेस को सरकार कंट्रोल करती है।

Image credits: Getty
Hindi

ब्रिटेन (यू.के.)

ब्रिटेन में हर जाति - धर्म की बड़ी आबादी रहती है। यहां जुआ खेलना अपराध नहीं है। लॉटरी के अलावा लोग कसीनो में जाकर अपनी किस्मत आजमाते हैं।

Image Credits: social media