Hindi

अब तेजी से घट रहे मुसलमान,हैरान कर देगी वजह, देखें कौन सा है ये देश

Hindi

भारत में तेजी से बढ़ रही मुसलमानों की आबादी

भारत में कई हिंदुवादी संगठन ये आरोप लगाते रहे हैं कि देश में मुसलमान तेजी से अपनी आबादी बढ़ा रहे हैं। रिपोर्टस में दावा किया गया है कि बीते कुछ सालों में ये रफ्तार दुगुना हो गई है।

Image credits: Getty
Hindi

यहां कम रही मुस्लिमों की आबादी

दुनिया में सिंगापुर, थाईलैंड जैसे कुछ देश ऐसे भी हैं जहां मुसलमानों की आबादी स्थिर है या इसमें कमी आ रही है ।

Image credits: Getty
Hindi

मुस्लिमों की घट रही संख्या

सिंगापुर विकसित कंट्री है, यहां बीते कुछ सालों में मुस्लिमों की आबादी घट रही है।

Image credits: Getty
Hindi

40 सालों में 0.6 फीसदी घटी आबादी

सिंगापुर में साल 1980 में मुस्लिमों की संख्या 16.2 फ़ीसदी थी, जो 2020 में घट के 15.6 फ़ीसदी रह गई।

Image credits: Getty
Hindi

जन्म दर में कमी

सिंगापुर की आबादी की सोच बेहद प्रोग्रेसिव है। यहां के लोगों की मॉडर्न लाइफस्टाइल, रहने की दिक्कतें, महंगा शहर की वजह से लोग स्मॉल फैमिली प्लानिंग में ही यकीन रखते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बच्चों से ज्यादा करियर पर फोकस

सिंगापुर में लोग हायर एजुकेशन और करियर को इंर्पोटेंस देते हैं। मुस्लिम परिवार भी बच्चों को शादी से ज्यादा उनके करियर के लिए ज्यादा पजेसिव रहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

धर्मनिरपेक्ष सोसायटी

सिंगापुर सेक्युलर कंट्री है। लोग रिलीजन पर यकीन जरुर करते हैं, लेकिन धर्म के पीछे भागते नहीं हैं। कभी-कभी मुस्लिम कम्युनिटी भी धार्मिक नियमों से दूरी बनाए दिखते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बच्चों के रिलीजन आ रहा डिफरेंस

सिंगापुर में मुस्लिम कम्युनिटी भी ईसाई या दूसरे समुदाय में शादी कर रहे हैं। इससे उनके बच्चों की पहचान में बदलाव आ रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

संपन्न होने के बाद मुस्लिम लौट जाते हैं अपने देश

मुस्लिम कंट्री के लोग कुछ साल तो यहां रहते हैं, लेकिन फैमिली और पैसा कमाने के बाद वे अपने देश लौट जाते हैं, जिसका असर जनसंख्या गणना पर पड़ता है।

Image credits: Getty
Hindi

सिंगापुर में तेजी से बढ़ रही प्रवासियों की संख्या

सिंगापुर में मुस्लिमों की आबादी घट रही है । वहीं प्रवासियों की बढ़ती तादाद भी सिंगापुर में जनसंख्या का अनुपात पर असर डाल रहा है।

Image credits: Getty

Pakistan का Mukesh Ambani है ये शख्स ! हैरान कर देगी इसकी दौलत

पाकिस्तानी सैनिकों की चौंका देगी डाइट,ये फूड कंपलसरी,देखें पूरा Menu

Diwali पर जुआ जरुरी ? ये हैं दुनिया के ये 10 सबसे बड़े जुआरी देश

बैकफुट पर खेल रहा Hezbollah का नया चीफ, केमेस्ट्री में है मास्टर