Hindi

Donald Trump vs Kamala Harris : यूएस चुनाव में किसने बहाया ज्यादा पैसा

Hindi

अमेरिका में चुनाव

कुछ दिनों में अमेरिका को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा। इसके लिए आज वोटिंग चल रही है। इस बार मुकाबला डेमोक्रेडिट कैंडिडेट कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच है।

Image credits: Getty
Hindi

यूएस इलेक्शन में जमकर बहा पैसा

अमेरिका में इस बार राष्‍ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेडिट कैंडिडेट कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान पर जमकर पैसा बहाया है।

Image credits: Getty
Hindi

कमला हैरिस ने चुनाव में कितना पैसा खर्च किया

अमेरिकी एनालिटिकल कंपनी AdImpact के अनुसार, 16 अक्‍टूबर, 2024 तक कमला हैरिस ने 1.05 अरब डॉलर यानी करीब 8,800 करोड़ रुपए जुटाए, जिसमें से से 88.3 करोड़ डॉलर खर्च किए।

Image credits: Getty
Hindi

कमला हैरिक के पास कहां से आया पैसा

कमला हैरिस को बिल गेट्स जैसे अरबपतियों ने करीब 70 करोड़ डॉलर का डोनेशन दिया। इसके अलावा अमेरिकी नागरिकों ने भी सीधे तौर पर 3,300 डॉलर का डोनेशन फेवरेट कैंडीडेट्स को दिया।

Image credits: Getty
Hindi

यूएस चुनाव में डोनाल्‍ड ट्रंप का कुल खर्च

AdImpact के अनुसार, डोनाल्‍ड ट्रंप ने 56.5 करोड़ डॉलर यानी करीब 4,746 करोड़ रुपए जुटाए। जिसमें से करीब-करीब सारे ही पैसे खर्च कर दिए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ट्रंप को कहां से मिले इतने पैसे

अमेरिकी चुनाव में खर्च के लिए इस बार ट्रंप को एलन मस्‍क, टिमोथी मेलन, मिरियम एडल्‍सन और रिचर्ड यूलेन जैसे अरबपतियों ने मदद की और 39.5 करोड़ डॉलर यानी 3,318 करोड़ का डोनेशन दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

यूएस चुनाव में कितना खर्चा आया

चुनाव में कमला हैरिस ने विज्ञापन और कैंम्‍पेन पर 1.1 अरब डॉलर खर्च किए तो ट्रंप ने 70 करोड़ डॉलर। दोनों का कुल खर्चा 2.1 अरब डॉलर यानी करीब 17.6 हजार करोड़ रुपए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिकी चुनाव का टोटल खर्च कितना है

अमेरिकी एनालिसिस कंपनी OpenSecrets ने पिछले दिनों अनुमान लगाया कि इस बार के चुनाव में करीब 16 अरब डॉलर यानी 1.34 लाख करोड़ रुपए का खर्च आएगा, जो दुनिया में सबसे महंगा है।

Image credits: Freepik

ये हैं 10 सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क वाले देश, जानें कहां अपना भारत

शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो जाती इतनी अमेरिकी लेडीज,दिलचस्प है Facts

हर दिन 100 एकड़ पिज्जा खा जाते हैं अमेरिकी, जानें USA के 10 रोचक Facts

हिजाब हिलते ही खूंखार हो जाता है ईरान,10 देशों में होता जानवर सा सलूक