Hindi

अमेरिका के 10 धनकुबेर, 3 नंबर पर Mark Zuckerberg

Hindi

1. एलन मस्क (Elon Musk)

एलन मस्क अमेरिका ही नहीं दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं। 2024 फोर्ब्स 400 लिस्ट के अनुसार, उनके पास 244 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ है। मस्क टेस्ला (Tesla), SpaceX के मालिक हैं।

Image credits: Getty
Hindi

2. जेफ बेजोस (Jeff Bezos)

जेफ बेजोस अमेरिका के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं। उनकी नेटवर्थ $197 बिलियन की है। उनकी कंपनी का नाम Amazon है, जो दुनियाभर में फेमस है।

Image credits: Getty
Hindi

3. मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zuckerberg)

फेसबुक के मालिक और मेटा फाउंडर मार्क जुकरबर्ग अमेरिका के तीसरे सबसे अमीर इंसान हैं। 40 साल के जुकरबर्ग के पास 181 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ है।

Image credits: Getty
Hindi

4. लैरी एलिसन (Larry Ellison)

80 साल के लैरी एलिसन अमेरिका के चौथे सबसे अमीर इंसान हैं। 2024 फोर्ब्स 400 लिस्ट के अनुसार, उनके पास 175 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ है। उनकी कंपनी Oracle है।

Image credits: Getty
Hindi

5. वॉरेन बफेट (Warren Buffett)

हैथवे बैकशायर के मालिक और दुनिया के दिग्गज इन्वेस्टर वॉरेन बफेट अमेरिका के 5वें सबसे अमीर इंसान हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 150 बिलियन डॉलर है।

Image credits: Getty
Hindi

6. लेरी पेज (Larry Page)

गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet के CEO लेरी पेज अमेरिका के 6वें सबसे अमीर इंसान हैं। उनकी उम्र 51 साल है। उनकी कुल नेटवर्थ 136 बिलियन डॉलर है।

Image credits: Getty
Hindi

7. सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin)

Alphabet के प्रेसीडेंट 51 साल के सर्गेई ब्रिन अमेरिकी अमीरों की लिस्ट में 7वें नंबर पर आते हैं। उनकी कुल संपत्ति $130 बिलियन है।

Image credits: Getty
Hindi

8. स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer)

माइक्रोसॉफ्ट ( Microsoft) के CEO रह चुके स्टीव बाल्मर इस लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं। 68 साल के वाल्मर के पास 123 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ है।

Image credits: Instagram@SteveBallmeofficial
Hindi

9. बिल गेट्स (Bill Gates)

माइक्रोसॉफ्ट ( Microsoft) के बिल गेट्स इस लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ 107 बिलियन डॉलर है।

Image credits: X Twitter
Hindi

10. माइकल ब्लूमबर्ग (Michael Bloomberg)

Bloomberg LP के मालिक और 82 साल के माइकल ब्लूमबर्ग अमेरिका के सबसे अमीरों की लिस्ट में 10वें नंबर पर आते हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 105 बिलियन डॉलर है।

Image credits: Wikipedia

132 कमरे-412 दरवाजे, 35 बाथरूम, कुछ ऐसा है ट्रंप का White House

कोई मगरमच्छ तो कोई पालता भालू...अमेरिकी राष्ट्रपतियों के अजीबोगरीब शौक

US Presidents: अमेरिका के अब तक के 46 राष्ट्रपति, जानें कौन कब बना?

Donald Trump vs Kamala Harris : यूएस चुनाव में किसने बहाया ज्यादा पैसा