Hindi

Donald Trump जीते,America में दिखेंगे 10 बदलाव,भारत आने की तारीख तय

Hindi

डोनाल्ड ट्रंप ने जीता अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव

डोनाल्ड ट्रंप ( Donald trump) ने wisconsin प्रांत में बढ़त के साथ प्रेसीडेंट इलेक्शन के लिए जरूरी 270 electoral College वोट हासिल किए हैं।

Image credits: X
Hindi

बाइडेन आज देगें विदाई भाषण

यूएस इलेक्शन में ट्रंप की जीत के साथ ही राष्ट्रपति बाइडेन 7 अक्टूबर को अमेरिकी जनता को जनता को अड्रेस करेंगे।  बाइडेन ने ट्रंप को व्हाइट हाउस में इन्वाइट किया है।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरीकी लोगों से ट्रंप का वादा

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले विनिंग स्पीच में कहा कि ‘‘यह यूएसए के लिए गोल्डन इरा होगा। यह बेहद शानदार जीत है। अब हम फिर से अमेरिका को महान बनाएंगे ।

Image credits: Getty
Hindi

डोनाल्ड ट्रंप करेंगे भारत का दौरा

दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप साल 2025 में भारत के दौरे पर आएंगे। वे यहां अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान वाले क्वॉड समिट की अध्यक्षता करेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

अब खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध

राष्ट्रपति चुनाव में जीत के साथ अब वर्ल्ड पॉलिटिक्स में बड़ा बदलाव आ सकता है। रूस- यूक्रेन वार से अमेरिका और नाटो देश अपना हाथ पीछे खींच सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

जेलेंस्की को पसंद नहीं करते ट्रंप

विपक्ष में रहते हुए डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन को दी जाने वाली मदद की आलोचना करते रहे हैं। ट्रंप तो जेलेंस्की को दुनिया का सबसे बड़ा सेल्समैन भी बता चुके है।

Image credits: Pinterest
Hindi

यूक्रेन की मदद बंद करेंगे ट्रंप ?

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका इलेक्शन के दौरान जनता से वादा किया था कि वो एक दिन में ही यूक्रेन वॉर को खत्म करे देंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

मोदी-ट्रंप की दोस्ती

डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच शानदार फ्रेंडशिप है। अब भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

एलन मस्क बना सकते हैं भारत पर प्रेशर

2024 यूएसए इलेक्शन में ट्रंप,एलन मस्क की ज़बरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली है। मस्क भारत की कस्टम ड्यूटी की खिलाफत कर चुके हैं। ऐसे में आयात शुल्क मामले पर स्थिति असहज बन सकती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

चीन के खिलाफ मुखर हैं ट्रंप

चीन और अमेरिका के रिश्तों में अब और अधिक तल्खी देखने को मिल सकती है। ऐसे में भारत को रणनीतिक फायदा मिल सकता है।

Image credits: X

राष्ट्रपति बनने के बाद Donald Trump क्या कर सकते हैं, क्या नहीं?

एक नाई का परिवार कैसे बन गया अमेरिका का सबसे पावरफुल घराना?

अमेरिका के 10 धनकुबेर, 3 नंबर पर Mark Zuckerberg

132 कमरे-412 दरवाजे, 35 बाथरूम, कुछ ऐसा है ट्रंप का White House