Hindi

ईरान की 10 बिंदास एक्ट्रेस ने फेंका हिजाब ? बॉलीवुड मूवी में किया काम

Hindi

Iran Beautiful Model And Actress

इजरायल से विवाद और हिजाब की सख्ती की वजह से ईरान लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। बावजूद इसके इस देश की कई मॉडल और एक्ट्रेस ने दुनियाभर में नाम कमाया है।

Image credits: Instagram/mahlagha jaberi
Hindi

महालघा जबेरी ( Mahlagha Jaberi )

ईरान की मॉडल और एक्ट्रेस महालघा जबेरी को ईरानी ऐश्वर्या भी कहा जाता है। हालांकि मॉडलिंग करियर की वजह से वे अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती हैं।

Image credits: Instagram/mahlagha jaberi
Hindi

नाजनीन बोनियादी ( Nazanin Boniadi )

तेहरान में जन्मी नाजनीन ने ईरानी-ब्रिटिश एक्ट्रेस ने मुंबई के ताज होटल पर आतंकी हमले पर बनी मूवी होटल मुंबई में काम किया है। वे मानवाधिकारों के लिए काम करती हैं।

Image credits: social media
Hindi

बहर सूमेख ( bahar sumekh )

बहार सूमेख का जन्म तेहरान में फारसी यहूदी फैमिली में हुआ था। बहर ने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पर्यावरण में पढाई की है। सूमेख ने क्रैश, सॉ-3 जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।

Image credits: social media
Hindi

एलनाज नौरोजी ( Elnaaz Norouzi)

Sacred Games की जमीला यानि एलनाज नौरोजी (Elnaaz Norouzi) भी ईरानी हैं। उन्होंने बिंदास एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बनाई। वे सोशल वर्क के लिए भी जानी जाती हैं।

Image credits: social media
Hindi

बहरेह कियान अफसर ( Bahreh Kiyan Afsar Iran)

फिल्मों में अपने दिलकश एक्टिंग से बहरेह ने पहचान बनाई। वे अपनी ब्यूटी और फिगर के लिए भी जानी जाती हैं। उन्होंने  बड़ी फैन फॉलोइंग तैयार की  है।

Image credits: social media
Hindi

गोलशिफ्तेह फरहानी ( Golshifteh Farahani )

जब 14 साल की थी तो उन्होंने फिल्म द पीयर ट्री में  तारीफें बटोरी थीं। उन्हें पुअर्स एम फॉर मदर, हाफ मून, बॉडी ऑफ लाइज, अबाउट एली म्यूजिक मैन जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

Image credits: social media
Hindi

लीला हटामी ( Leela Hatami )

ईरानी एक्ट्रेस लीला हटामी की मूवी ‘ए सेपरेशन’ ने ऑस्कर अवार्ड जीता था। 2014 में हुए कान फिल्म महोत्सव में प्रेसिडेंट के गाल पर किस किया था। इसकी वजह से उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी।

Image credits: social media
Hindi

लिंडा कियानी ( Linda Kiani )

ईरानी टेलीविजन सीरियल में लिंडा कियानी ने अपने किरदारों से प्रभावित किया था। वे अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए जानी जाती थीं।

Image credits: social media
Hindi

मरजन निशात ( Marjan Nishat Iran )

ईरान के तेहरान में जन्मी मरजन निशात ने अल्फी (2004), रोबोकॉप (2014) और द बुक ऑफ हेनरी (2017) से तारीफें बटोरी थीं। मरजन ने साल 2022 में सैम नॉर्किन ड्रामा डेस्क अवार्ड जीता था।

Image credits: social media
Hindi

सारा शाही ( Sarah Shahi )

सारा शाही 1997 में मिस फोर्ट वर्थ यूएसए पेजेंट में टॉप पोजीशन हासिल की थी। साल 2000 कैलेंडर के कवर इमेज से तहलका मचा दिया था। सारा ने डॉसन क्रीक, सुपरनेचुरल  मूवी में काम किया है।

Image credits: social media

कौन है मिनाहिल मलिक जिसके लीक MMS ने इंटरनेट पर लगाई आग

न शादी, न सेक्स, न बच्चे, क्या 4B आंदोलन को होगा भारत पर असर

बेहद ग्लैमरस हैं एलन मस्क की 76 साल की मां, ये है मॉडलिंग से नाता

पाकिस्तान के लिए भस्मासुर बने 10 खूंखार आतंकी संगठन,कर रहे दनादन धमाके