Hindi

इस ड्रग्स के नशे में हमास के आतंकियों ने बहाई इजरायल में खून की नदियां

हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था और खून की नदियां बहा दी थी। आतंकी कैप्टागन नाम के ड्रग्स का नशा करके आए थे ताकि बेगुनाहों का कत्ल कर सकें।

Hindi

आतंकियों की जेब से मिली कैप्टागन की गोलियां

जेरूसलम पोस्ट के अनुसार इजरायल में मारे गए आतंकियों की जेब से कैप्टागन की गोलियां मिली हैं। कैप्टागन एक सिंथेटिक ड्रग है। इसे दक्षिणी यूरोप में गुप्त रूप से तैयार किया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

गरीबों का कोकीन है कैप्टागन

तुर्की के माध्यम से अरब के बाजारों में कैप्टागन की तस्करी की जाती है। कम कीमत के चलते इसे गरीबों का कोकीन कहा जाता है। इसके असर से आतंकी लंबे समय तक सतर्क रहे और उन्हें भूख न लगी।

Image credits: Getty
Hindi

ISIS के आतंकी करते हैं कैप्टागन इस्तेमाल

कैप्टागन को 2015 में तब बदनामी मिली जब यह पता चला कि इसका इस्तेमाल ISIS के आतंकी डर दबाने के लिए करते हैं। लेबनान और सीरिया में इस ड्रग का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

कैप्टागन की लग जाती है लत

कैप्टागन एम्फैटेमिन परिवार से संबंधित ड्रग है। इसे शुरू में अवसाद जैसे मानसिक रोक के इलाज के लिए विकसित किया गया था। इसके नशे की लत लग जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

आतंकी करते हैं कैप्टागन इस्तेमाल

गरीब देशों में कैप्टागन एक से दो डॉलर में खरीदी जा सकती है। अमीर देशों में इसकी कीमत 20 डॉलर प्रति गोली तक हो सकती है। आतंकी बड़े पैमाने पर इस ड्रग का इस्तेमाल करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ISIS के लिए कमाई का बड़ा जरिया थी कैप्टागन

ISIS के लिए नशीली दवाओं की तस्करी कमाई का बड़ा माध्यम थी। कैप्टागन अब सीरिया के लिए आय का एक प्रमुख स्रोत बन गया है। हिजबुल्लाह द्वारा इसे बड़े पैमाने पर तैयार कराया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

कैप्टागन का उत्पादन कर रहा हिजबुल्लाह

2 साल पहले न्यूयॉर्क टाइम्स ने रिपोर्ट दिया था कि सीरियाई तानाशाह बशर असद से जुड़े लोगों ने कैप्टागन के उत्पादन के लिए उद्योग स्थापित किया था। इसमें हिजबुल्लाह की भागीदारी है।

Image credits: Getty
Hindi

नशीली दवाओं से पैसा कमा रहा सीरिया

सीरिया में नशीली दवाओं के व्यापार से होने वाला मुनाफा वैध निर्यात से होने वाले मुनाफे से अधिक है। सीरिया से कैप्टागन का निर्यात 2020 में न्यूनतम $3.5 बिलियन तक पहुंच गया था।

Image credits: Twitter
Hindi

सऊदी अरब में खूब होती है कैप्टागन की खपत

सऊदी अरब में कैप्टागन की खपत सालाना 600 मिलियन गोलियों से अधिक है। इसकी तस्करी इटली, ग्रीस, मलेशिया और मिस्र तक होती है। यह जॉर्डन में यह कम कीमत पर आसानी से उपलब्ध है।

Image Credits: Twitter