Hindi

कौन है हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह, कैसे बना इजरायल का बड़ा दुश्मन?

Hindi

हसन नसरल्लाह को मारने के लिए इजरायल ने किया हमला

इजरायल ने बेरूत के दक्षिणी हिस्से में इज्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की हत्या के लिए भीषण हवाई हमला किया। इसके बाद उसके मारे जाने या जिंदा होने को लेकर रिपोर्ट्स आ रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हिज्बुल्लाह के मुख्यालय को बनाया गया निशाना

इजरायली सेना ने कहा कि बेरूत में हिज्बुल्लाह के मुख्यालय को निशाना बनाकर किए गए हमले में कई लोग मारे गए और घायल हुए। इन हमलों में 6 घर नष्ट हो गए।

Image credits: X-IDF
Hindi

कौन है हसन नसरल्लाह?

हसन नसरल्लाह पिछले तीन दशकों से हिज्बुल्लाह का नेतृत्व कर रहा है। इसने हिज्बुल्लाह को मध्य पूर्व में सबसे शक्तिशाली आतंकवादी संगठन बनाया है।

Image credits: X-@seautocure
Hindi

नसरल्लाह के नेतृत्व में मजबूत हुआ हिज्बुल्लाह

हसन नसरल्लाह के नेतृत्व में हिज्बुल्लाह ने भारी मात्रा में हथियार जुटाए हैं। लेबनान की सीमा इजरायल से लगती है। यहां से हिज्बुल्लाह इजरायल पर रॉकेट और मिसाइल अटैक करता है।

Image credits: X-@seautocure
Hindi

हिज्बुल्लाह के संस्थापकों में से एक है हसन नसरल्लाह

नसरल्लाह का जन्म 1960 में एक शिया परिवार में हुआ था। हिज्बुल्लाह के संस्थापकों में से एक बनने से पहले उसने अमल आंदोलन में हिस्सा लिया था।

Image credits: X-@seautocure
Hindi

ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड ने की थी हिजबुल्लाह की स्थापना

हिजबुल्लाह की स्थापना ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के सदस्यों द्वारा की गई थी। ये 1982 की गर्मियों में लेबनान में आक्रमणकारी इजरायली सेना से लड़ने के लिए पहुंचे थे।

Image credits: X-@seautocure
Hindi

इजरायल का सबसे बड़ा दुश्मन है नसरल्लाह

नसरल्लाह के नेतृत्व में हिज्बुल्लाह ने युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 2000 में दक्षिणी लेबनान से इजरायली सैनिकों की वापसी हुई। इसके बाद वह इजरायल का सबसे बड़ा दुश्मन बना।

Image credits: X-@seautocure
Hindi

हिज्बुल्लाह ने किए हैं इजरायल पर हमले

7 अक्टूबर को इजराइल-हमास युद्ध शुरू हुआ था। इसके एक दिन बाद हिज्बुल्लाह ने सीमा पर इजराइली सैन्य चौकियों पर हमले शुरू कर दिए थे।

Image Credits: X-@seautocure