Hindi

Iran हटा ले हाथ तो Israel के सामने कितने दिन टिक पाएगा हिजबुल्लाह?

Hindi

हमास से दोस्ती निभाना हिजबुल्लाह को पड़ रहा भारी

हिजबुल्लाह को हमास से दोस्ती दिखाना भारी पड़ता जा रहा है। इजराइल ने अब हमास को छोड़ उसे सपोर्ट करने वाले हिजबुल्लाह को सबक सिखाने की ठान ली है।

Image credits: Getty
Hindi

10 दिनों से लगातार हिजबुल्लाह पर हमले कर रहा इजराइल

पिछले 10 दिनों से इजराइल लगातार लेबनान के आतंकी गुट हिजबुल्लाह पर हमले कर रहा है। 17 सितंबर को पेजर अटैक से शुरू हुआ सिलसिला अब ग्राउंड एक्शन की तरफ बढ़ रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल बोला- हिजबुल्लाह को मिट्टी में मिलाए बिना दम नहीं लेंगे

इजराइल के मिलिट्री चीफ जनरल हालेवी और प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने साफ कह दिया है कि हम हिजबुल्लाह को मिट्टी में मिलाए बिना दम नहीं लेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान हट जाए तो इजराइल के सामने कितने दिन टिकेगा हिजबुल्लाह?

वैसे, क्या आप जानते हैं कि ईरान अगर अपना हाथ हटा ले तो इजराइल के सामने हिजबुल्ला युद्ध में कितने दिन टिक पाएगा। आखिर कितनी है उसकी ताकत, जानते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

1.5 से 2 लाख रॉकेट और मिसाइलें

हिजबुल्लाह के पास 1 लाख से ज्यादा लड़ाके और रिजर्व सैनिक हैं। इसके अलावा उसके पास 1.5 से 2 लाख रॉकेट और मिसाइलें हैं, जो 250-300 KM तक हमला कर सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह के पास 500 KM तक हमला करने वाली मिसाइलें भी

हिजबुल्लाह की मिसाइलों में कात्युशा 107-122 MM रॉकेट हैं, जिसकी रेंज 4 से 40 किलोमीटर तक है। उसके पास 500 KM तक हमला करने वाली मिसाइलें भी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह के पास एक से बढ़कर एक मिसाइलें

इसके अलावा हिजबुल्लाह के पास फलक-1 (10 से 11 KM), फज्र-5 (75 KM), जल्जाल-1 (125-160 KM), फतेह-110 (250-300 KM) और स्कड-बीसीडी (300 से 500 KM) हैं।

Image credits: Getty
Hindi

खास तरह के ड्रोन और एंटी शिप मिसाइलों का जखीरा

हिजबुल्लाह के पास खास तरह के ड्रोन Mirsad 1/Ababil-T, Mirsad 2/Mohajer 4, Karrar, Shahed-129 हैं। इनकी रेंज 120 से 2000 KM तक है। इसके अलावा एंटी शिप मिसाइलें भी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल की सेना में 6.34 लाख से ज्यादा सैनिक

वहीं, इजराइल की सेना में 6.34 लाख से ज्यादा सैनिक हैं। इनमें 1.69 लाख सैनिक किसी भी वक्त जंग के लिए तैयार रहते हैं। साथ ही इजराइल के पास 4.65 लाख रिजर्व सैनिक भी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एयरफोर्स में 34 हजार एक्टिव, 55 हजार रिजर्व सैनिक

इजराइल की एयरफोर्स में 34 हजार एक्टिव सैनिक और 55 हजार रिजर्व सैनिक हैं। इसके अलावा 20 हजार नौसैनिक भी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली एयरफोर्स के पास 684 एयरक्रॉफ्ट

इजराइली एयरफोर्स के पास 684 एयरक्रॉफ्ट, 241 फाइटर जेट्स, 126 हेलिकॉप्टर, 48 अटैक हेलिकॉप्टर मौजूद हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के पास 2200 Tanks

इजराइल के पास 2200 Tanks हैं। इसके अलावा 650 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी है, जिसमें 520 हमेशा बॉर्डर के पास तैनात रहती हैं। 300 मल्टीपल लॉन्चर रॉकेट आर्टिलरी भी है।

Image credits: Pexels
Hindi

इजराइल के पास 67 जहाज

Navy की बात करें तो इजराइल के पास 67 जहाज हैं। इनमें 8 मिसाइल बोट्स, 7 कार्वेट्स, 5 सबमरीन, 45 पेट्रोल बोट्स और 2 सपोर्ट शिप हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

इजराइल के पास सबसे बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम

सबसे बड़ी बात इजराइल के पास दुनिया का सबसे बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम है। ये दुश्मन के रॉकेट को देखते ही उस पर 2700 KM/H की स्पीड से हमला कर हवा में ढेर कर देता है।

Image credits: Getty
Hindi

3 देशों को सिर्फ 6 दिन में धूल चटा चुका है इजराइल

1967 में इजराइल ने मिस्र, जॉर्डन, सीरिया को 6 दिन में धूल चटा दी थी। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ईरान अगर हिजबुल्ला का साथ न दे तो उसे हराने में इजराइल को कितने दिन लगेंगे। 

Image Credits: Getty