Hindi

Hezbollah के ड्रोन चीफ पर Israel ने दागीं 3 मिसाइल, एक साथ ली 5 की जान

Hindi

इजराइल ने हिजबुल्लाह एक एक और कमांडर की जान ली

इजराइली एयरफोर्स ने हिजबुल्लाह की ड्रोन यूनिट के चीफ मुहम्मद हुसैन सरूर को भी मार दिया है। 26 सितंबर को एक हवाई हमले में उस पर एक साथ 3 मिसाइलें दागीं।

Image credits: x twitter
Hindi

जिस इमारत में छुपा था सरूर, उस पर दागीं 3 मिसाइलें

सरूर जिस इमारत में छुपा था, मिसाइलें ठीक उसी पर गिरीं। इस हमले में सरूर के अलावा हिजबुल्लाह के 4 और आतंकियों की जान गई है, जो उसी बिल्डिंग में छुपे थे। इसके अलावा कई घायल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

44 साल से दे रहा था हिजबुल्लाह का साथ

मुहम्मद सरूर 1980 में हिजबुल्लाह के साथ जुड़ा था। कई अहम पदों पर रहने के बाद वो राडवान फोर्स की सरफेस-टू-एयर मिसाइल यूनिट का इंचार्ज बना। बाद में उसे ड्रोन यूनिट का चीफ बनाया गया।

Image credits: Getty
Hindi

यमन के हूती विद्रोहियों से तालमेल भी बनाता था सरूर

मुहम्मद सरूर हिजबुल्लाह की ड्रोन यूनिट संभालने के साथ ही यमन के हूती विद्रोहियों के साथ तालमेल बनाने का काम भी करता था।

Image credits: Pexels
Hindi

नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह पर हमले रोकने से किया साफ इनकार

इजराइल के PM नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह पर हमले रोकने से साफ मना कर दिया है। उनके ऑफिस की ओर से कहा गया कि अमेरिका-फ्रांस ने जंग रोकने की मांग की थी, जिसका हमने कोई जवाब नहीं दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

पूरी ताकत से हिजबुल्लाह पर हमले जारी रहेंगे

इजराइल का कहना है कि PM नेतन्याहू की सलाह पर सेना पूरी ताकत से हिजबुल्लाह के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी।

Image credits: Getty
Hindi

नहीं मिलना चाहिए हिजबुल्लाह को संभलने का मौका

वहीं, इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने IDF चीफ जनरल हालेवी से कहा है कि हिज्बुल्लाह के खिलाफ हमले चलते रहने चाहिए। उन्हें संभलने का मौका नहीं देना है।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह ने भी इजराइल पर 45 रॉकेट दागे

इससे पहले हिजबुल्लाह ने इजराइल के राफेल मिलिट्री फैसेलिटी पर 45 रॉकेट दागे। इसमें कई तो समुद्र में जा गिरे। इससे इजराइल को कितना नुकसान हुआ, इसकी जानकारी नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

8 दिन से हिजबुल्लाह पर लगातार हमले

बता दें कि इजराइल पिछले 8 दिनों से लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह पर हमले कर रहा है। 17 सितंबर को पेजर से शुरू हुए ये हमले अब एयरस्ट्राइक तक पहुंच चुके हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

लेबनान में 700 से ज्यादा मौतें

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिजबुल्लाह पर किए गए इजराइल के हमलों से अब तक 700 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 5000 से ज्यादा घायल हैं।

Image credits: Getty

पेजर से हवाई हमले तक, कैसे 8 दिन में इजराइल ने उड़ाए हिजबुल्लाह के होश

मुंबई नहीं ये हैं दुनिया में सबसे अधिक बारिश वाले टॉप 10 स्थान

लेबनान में सांस भी लेता Hezbollah तो इजराइल को चल जाता पता, जानें कैसे

Israel नहीं सुन रहा किसी की, खाई Hezbollah को मिट्टी में मिलाने की कसम