Hindi

पेजर से हवाई हमले तक, कैसे 8 दिन में इजराइल ने उड़ाए हिजबुल्लाह के होश

Hindi

17 सितंबर

लेबनान में हिजबुल्लाह लड़ाकों की जेब में मौजूद पेजर में एक के बाद एक ब्लास्ट हुए। कहा गया कि पेजर में एक मैसेज आया, जिसे देखते ही ब्लास्ट हुआ। इसमें 20 की मौत हुई, 2700 घायल हो गए।

Image credits: Getty
Hindi

18 सितंबर

हिजबुल्लाह लड़ाके अभी पेजर ब्लास्ट से संभले भी नहीं थे कि अगले ही दिन वॉकी-टॉकी, लैपटॉप और सोलर डिवाइसेस में ब्लास्ट हुए। इसमें 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि हजारों घायल हुए।

Image credits: Freepik
Hindi

20 सितंबर

इजराइल की डिफेंस फोर्सेस ने साउथ लेबनान में स्थित हिजबुल्लाह के ठिकानों पर 70 से ज्यादा मिसाइलें दागीं, जिनमें 45 लोगों की मौत हुई।

Image credits: Getty
Hindi

21 सितंबर

इजराइल ने राजधानी बेरूत से सटे हिजबुल्लाह के अलग-अलग ठिकानों पर 400 से ज्यादा मिसाइलें दागीं। इस हमले में 14 लोग मारे गए, सैकड़ों घायल हुए। हिजबुल्लाह के कई हथियार नष्ट हो गए।

Image credits: Getty
Hindi

22 सितंबर

इजराइल ने एक बार फिर साउथ लेबनान स्थित हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया। इस हमले में 150 मिसाइलें दागी गईं, जिनमें 23 लोग घायल हुए।

Image credits: Getty
Hindi

23 सितंबर

इजराइल ने हिजबुल्लाह के 1600 से ज्यादा ठिकानों पर चुन-चुनकर एयर स्ट्राइक की। इस हमले में 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि हजारों घायल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

24 सितंबर

IDF ने लेबनान की राजधानी बेरूत को निशाना बनाते हुए एयरस्ट्राइक की। इस अटैक में 6 लोगों की जान चली गई।

Image credits: Getty
Hindi

25 सितंबर

इजराइल ने लेबनान के बाल्बेक और बेल में अटैक किया। इस हमले में 72 लोगों की मौत हो गई, जबकि 230 से ज्यादा घायल हुए हैं।

Image Credits: Getty