Hindi

लेबनान में सांस भी लेता Hezbollah तो इजराइल को चल जाता पता, जानें कैसे

Hindi

इजराइल-लेबनान वॉर अपडेट

इजराइल और लेबनान में चल रहे वॉर पिछले 8 दिनों में बढ़ गए हैं। अब तक 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइली सेना लेबनान (Lebanon) में घुसने की तैयारी कर रही है।

Image credits: X-@ogzhn_uyg
Hindi

इजराइली सेना का मकसद क्या है

CNN की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल के मिलिट्री चीफ हर्जई हालेवी ने बुधवार को कहा, लेबनान में हवाई हमलों का मकसद हिजबुल्लाह के ढांचे को नष्ट करना, जमीनी घुसपैठ का रास्ता निकालना है।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह को सबक सिखाएंगे- इजराइल

हालेवी ने कहा कि इजराइली सेना जैसे ही हिजबुल्लाह के इलाके में घुसेगी, उसकी चौकियां बर्बाद करेगी। तब उसे पता चलेगा कि इजराइल से टकराने का क्या मतलब होता है।

Image credits: Getty
Hindi

लेबनान में हिजबुल्लाह की हर हरकत पर नजर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेबनान में हिजबुल्लाह पर नजर रखने के लिए मोसाद ने कई एजेंट्स एक्टिव किए हैं। हिजबुल्लाह के अंदर क्या कुछ चल रहा है, हर जानकारी उसके पास पहुंचती रहती है।

Image credits: Freepik
Hindi

मोसाद का गढ़ है लेबनान

लेबनान इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद का गढ़ माना जाता है, क्योंकि मोसाद लेबनाने में ही हायरिंग करता है। वहां के लोग ही हिजबुल्लाह की एक-एक जानकारी मोसाद तक पहुंचाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

लेबनान में एक्टिव हैं मोसाद एजेंट्स

मोसाद के कई एजेंट्स लेबनान में एक्टिव हैं। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, यह सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ही सुनने को मिलता है।

Image credits: Freepik
Hindi

इजराइल-हिजबुल्लाह की दुश्मनी कितनी पुरानी

इजराइल और हिजबुल्लाह की दुश्मनी 18 साल पुरानी है। दोनों में पहली बार 2006 में जंग हुई थी। तभी से दुश्मनी बढ़ती गई, जो आज तक चल रही है।

Image credits: facebook
Hindi

इजराइल, लेबनान पर अटैक क्यों कर रहा है

लेबनान हिजबुल्लाह का गढ़ है। यहीं हिजबुल्लाह के लड़ाके रहते हैं। 17 सितंबर, 2024 को लेबनान पर पेजर अटैक हुआ था। हिजबुल्लाह और लेबनान ने इसके लिए इजराइल को जिम्मेदार माना।

Image credits: Getty

Israel नहीं सुन रहा किसी की, खाई Hezbollah को मिट्टी में मिलाने की कसम

हिज्बुल्लाह के लिए काल बनेगा यह इजरायली टैंक, जानें ताकत

जापान, लेबनान ये हैं सबसे अधिक कर्ज वाले Top 10 देश, कहां पाकिस्तान?

Israel के दिए जख्म कभी न भूलेंगे, गलती Hezbollah की भुगत रहे लेबनानी