इजराइल ने अब हमास को छोड़ पहले हिजबुल्लाह को सबक सिखाने का फैसला किया है। यही वजह है कि पिछले 8 दिनों से वो लगातार लेबनान पर हमले कर रहा है।
पेजर, वॉकी-टॉकी और सोलर डिवाइसेस में विस्फोट के जरिये हिजबुल्लाह को थर्राने के बाद अब इजराइल हवाई हमले कर रहा है। IDF ने हिजबुल्लाह के 1600 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया है।
इजराइल ने हिजबुल्लाह के सफाए के लिए 'ऑपरेशन नॉर्दर्न एरोज' चलाया है। इसके तहत अब तक हिजबुल्लाह के कई सीनियर कमांडर मारे जा चुके हैं।
हिजबुल्लाह की राडवान फोर्स के कमांडर इब्राहिम अकील के अलावा मिसाइल यूनिट का चीफ कोबीसी भी मारा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 16 कमांडर मारे जा चुके हैं।
हिजबुल्लाह की टॉप लीडरशिप में मरने वालों में फहाद शुक्र, अबु हसन समीर, तालेब समी अब्दुल्ला, मोहम्मद नासेर, इब्राहिम कोबीसी और विसम अल-ताविल शामिल हैं।
बता दें कि हिजबुल्लाह की राडवान फोर्स का कमांडर इब्राहिम अकील जब बेरूत की एक इमारत के बेसमेंट में छुपा था, तभी इजराइली फोर्स ने उसे ढहा दिया।
हिजबुल्लाह की गलतियों का खामियाजा आम लेबनानी नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। इजराइली हमलों के डर से लेबनान के लोग अपने घर-बार छोड़कर भाग रहे हैं।
इजराइली एयरस्ट्राइक में हिज्बुल्लाह के रॉकेट, मिसाइलें, कमांड पोस्ट, चौकियां और वो घर भी तबाह हो गए हैं, जिनमें लड़ाकों ने अपना ठिकाना बना रखा था।