Israel के दिए जख्म कभी न भूलेंगे, गलती Hezbollah की भुगत रहे लेबनानी
World news Sep 25 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
Hamas को छोड़ Hezbollah को ठिकाने लगाने में जुटा इजराइल
इजराइल ने अब हमास को छोड़ पहले हिजबुल्लाह को सबक सिखाने का फैसला किया है। यही वजह है कि पिछले 8 दिनों से वो लगातार लेबनान पर हमले कर रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
IDF ने हिजबुल्लाह के 1600 से ज्यादा ठिकानों पर मारे Bomb
पेजर, वॉकी-टॉकी और सोलर डिवाइसेस में विस्फोट के जरिये हिजबुल्लाह को थर्राने के बाद अब इजराइल हवाई हमले कर रहा है। IDF ने हिजबुल्लाह के 1600 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया है।
Image credits: Freepik
Hindi
हिजबुल्लाह के सफाए के लिए चलाया ऑपरेशन नॉर्दर्न एरोज'
इजराइल ने हिजबुल्लाह के सफाए के लिए 'ऑपरेशन नॉर्दर्न एरोज' चलाया है। इसके तहत अब तक हिजबुल्लाह के कई सीनियर कमांडर मारे जा चुके हैं।
Image credits: Getty
Hindi
अब तक हिजबुल्लाह के 16 टॉप कमांडर को किया ढेर
हिजबुल्लाह की राडवान फोर्स के कमांडर इब्राहिम अकील के अलावा मिसाइल यूनिट का चीफ कोबीसी भी मारा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 16 कमांडर मारे जा चुके हैं।
Image credits: Getty
Hindi
हिजबुल्लाह की टॉप लीडरशिप का किया खात्मा
हिजबुल्लाह की टॉप लीडरशिप में मरने वालों में फहाद शुक्र, अबु हसन समीर, तालेब समी अब्दुल्ला, मोहम्मद नासेर, इब्राहिम कोबीसी और विसम अल-ताविल शामिल हैं।
Image credits: Getty
Hindi
राडवान फोर्स के कमांडर को बिल्डिंग सहित उड़ाया
बता दें कि हिजबुल्लाह की राडवान फोर्स का कमांडर इब्राहिम अकील जब बेरूत की एक इमारत के बेसमेंट में छुपा था, तभी इजराइली फोर्स ने उसे ढहा दिया।
Image credits: Getty
Hindi
आम लेबनानी भुगत रहे हिजबुल्लाह की गलतियों का खामियाजा
हिजबुल्लाह की गलतियों का खामियाजा आम लेबनानी नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। इजराइली हमलों के डर से लेबनान के लोग अपने घर-बार छोड़कर भाग रहे हैं।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइली एयरस्ट्राइक में तबाह हुआ Hezbollah
इजराइली एयरस्ट्राइक में हिज्बुल्लाह के रॉकेट, मिसाइलें, कमांड पोस्ट, चौकियां और वो घर भी तबाह हो गए हैं, जिनमें लड़ाकों ने अपना ठिकाना बना रखा था।