Hindi

चेतावनी देकर मार रहा Israel, 7 दिन से Hezbollah को नहीं लेने दी सांस

Hindi

7 दिन से लगातार हिजबुल्लाह को सबक सिखा रहा इजराइल

इजराइल पिछले 7 दिनों से लगातार लेबनान स्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह के 300 ठिकानों पर चुन-चुनकर की एयरस्ट्राइक

सोमवार 23 सितंबर को इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के करीब 300 से ज्यादा ठिकानों पर चुन-चुनकर हवाई हमले किए। इसमें 274 की मौत हो गई, जबकि 500 से ज्यादा घायल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमले से पहले इजराइल ने लेबनान को दी चेतावनी

अटैक से पहले IDF ने चेतावनी भरा मैसेज देते हुए कहा- हिजबुल्लाह के ठिकानों के आसपास रहने वाले फौरन अपने घर खाली कर दें।

Image credits: Getty
Hindi

खतरे वाली जगह फौरन छोड़ दें

इजराइल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा- हम लेबनान के लोगों से अपील करते हैं कि वो अपनी सुरक्षा के लिए खतरे वाली जगह छोड़ दें। हम हिजबुल्लाह पर हमले करने जा रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

लेबनान में अरबी भाषा में भेजा गया मैसेज

IDF ने कहा- हिजबुल्लाह ने कई घरों और बिल्डिंग्स में हथियार जुटाए हैं। आप लोग ऐसी इमारत में रह रहे हैं तो तुरंत खाली कर दें। ये मैसेज लेबनान के हर प्लेटफॉर्म पर अरबी में भेजा गया।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली चौकी से दूर हट जाएं

साउथ लेबनान में कुछ लोगों के पास अनजान नंबर से फोन भी आए, जिसमें कहा गया कि हिजबुल्लाह द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली किसी भी चौकी से फौरन दूर चले जाएं।

Image credits: Getty
Hindi

7 दिन पहले हिजबुल्लाह पर हुआ था पेजर अटैक

बता दें कि इजराइल ने हिजबुल्ला पर 17 सितंबर को पेजर अटैक किया था। इसमें हिजबुल्लाह लड़ाकों की जेबों में पेजर विस्फोट हुए थे, जिसमें 25 से ज्यादा लोग मारे गए जबकि हजारों घायल हुए।

Image credits: Freepik
Hindi

वायरलेस और सोलर डिवाइसेस में भी हुए विस्फोट

इसके बाद लेबनान में वायरलेस और सोलर डिवाइसेस में भी विस्फोट हुआ था, जिसमें कई आतंकी मारे गए। बाद में इजराइल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवाई-हमले शुरू किए।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल लगातार हिजबुल्लाह पर कर रहा एयरस्ट्राइक

इजराइल के हवाई हमले में हिजबुल्लाह के 45 आतंकी मारे गए। साथ ही इसमें उसके टॉप कमांडर इब्राहिम अकील की भी मौत हो गई।

Image credits: Getty

Gaza के लादेन का काम तमाम! पर इजराइल ही क्यों नहीं कर पा रहा यकीन

दुनिया में सबसे ज़्यादा काम कहां होता है? जानिए चौंकाने वाला सच

नामीबिया से जिम्बाब्वे तक, युवाओं के कंडोम यूज करने में ये हैं Top 10

Israel ने नहीं दिया संभलने तक का मौका, Hezbollah को रुलाए खून के आंसू