इजराइल पिछले 7 दिनों से लगातार लेबनान स्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रहा है।
सोमवार 23 सितंबर को इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के करीब 300 से ज्यादा ठिकानों पर चुन-चुनकर हवाई हमले किए। इसमें 274 की मौत हो गई, जबकि 500 से ज्यादा घायल हैं।
अटैक से पहले IDF ने चेतावनी भरा मैसेज देते हुए कहा- हिजबुल्लाह के ठिकानों के आसपास रहने वाले फौरन अपने घर खाली कर दें।
इजराइल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा- हम लेबनान के लोगों से अपील करते हैं कि वो अपनी सुरक्षा के लिए खतरे वाली जगह छोड़ दें। हम हिजबुल्लाह पर हमले करने जा रहे हैं।
IDF ने कहा- हिजबुल्लाह ने कई घरों और बिल्डिंग्स में हथियार जुटाए हैं। आप लोग ऐसी इमारत में रह रहे हैं तो तुरंत खाली कर दें। ये मैसेज लेबनान के हर प्लेटफॉर्म पर अरबी में भेजा गया।
साउथ लेबनान में कुछ लोगों के पास अनजान नंबर से फोन भी आए, जिसमें कहा गया कि हिजबुल्लाह द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली किसी भी चौकी से फौरन दूर चले जाएं।
बता दें कि इजराइल ने हिजबुल्ला पर 17 सितंबर को पेजर अटैक किया था। इसमें हिजबुल्लाह लड़ाकों की जेबों में पेजर विस्फोट हुए थे, जिसमें 25 से ज्यादा लोग मारे गए जबकि हजारों घायल हुए।
इसके बाद लेबनान में वायरलेस और सोलर डिवाइसेस में भी विस्फोट हुआ था, जिसमें कई आतंकी मारे गए। बाद में इजराइल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवाई-हमले शुरू किए।
इजराइल के हवाई हमले में हिजबुल्लाह के 45 आतंकी मारे गए। साथ ही इसमें उसके टॉप कमांडर इब्राहिम अकील की भी मौत हो गई।