Hindi

Israel ने नहीं दिया संभलने तक का मौका, Hezbollah को रुलाए खून के आंसू

Hindi

इजराइल ने हवाई हमले में ढेर किए हिजबुल्लाह के 14 कमांडर

इजराइल ने लेबनान स्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह की जड़ें हिला दी हैं। पेजर और वायरलेस अटैक के बाद इजराइली सेना ने हवाई हमले में उसके 14 टॉप कमांडरों को मार गिराया है।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह की मिलिट्री विंग का चीफ इब्राहिम अकील भी मारा गया

IDF के मुताबिक, शुक्रवार को लेबनान में किए हमले में हिजबुल्लाह की राडवान फोर्स के कई टॉप कमांडर ढेर हो गए। इनमें हिजबुल्लाह की मिलिट्री विंग का चीफ इब्राहिम अकील भी शामिल है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल पर हमले के लिए बैठक कर रहे थे Hezbollah कमांडर

हिजबुल्लाह ने खुद कबूल किया है कि उसके सीनियर कमांडर जब इजराइल पर हमले की तैयारी को लेकर बैठक कर रहे थे, तभी IDF ने अटैक किया, जिसमें उसके कई टॉप-कमांडरों की मौत हो गई।

Image credits: Getty
Hindi

बेरूत की एक बिल्डिंग में चल रही थी हिजबुल्लाह की प्लानिंग

IDF ने जब हवाई हमला किया तो उस वक्त इब्राहिम अकील बेरूत की एक बिल्डिंग में राडवान फोर्स के सीनियर कमांडर के साथ इजराइल पर हमले की प्लानिंग कर रहा था।

Image credits: Getty
Hindi

IDF के हमले में मारे गए हिजबुल्लाह के ये टॉप कमांडर

हमले में इब्राहिम अकील के अलावा अहमद वहाबी, हसन हुसैन, कोस्टल एरिया का कमांडर समीर हलावी, काना एरिया का कमांडर अब्बास मुस्लिमानी, रमीम रिज का कमांडर अब्दुल्ला हिजाजी  मारे गए।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह की राडवान फोर्स के ये कमांडर भी हुए ढेर

इनके अलावा खियाम का कमांडर मुहम्मद रेडा, माउंट डोव का कमांडर हसन मैडी, हसन अब्द अल सत्तार, हुसैन हदराज, मोहम्मद अल-अत्तार और महमूद हमद भी मारे गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल पर हमले की फिराक में थे हिजबुल्लाह कमांडर

इजराइल का कहना है कि मारे गए सभी 14 कमांडर लंबे समय से हम पर हमले की रणनीति बना रहे थे और इसे बहुत जल्द अंजाम देने की फिराक में थे।

Image credits: Getty
Hindi

कमांडरों की मौत के बाद हिजबुल्लाह ने किया पलटवार

इस हमले के बाद हिजबुल्लाह ने भी रविवार सुबह इजराइल पर पलटवार किया। उसने जेजेरेल वैली में 140 से ज्यादा रॉकेट और ड्रोन से हमले किए।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह के हमले के बाद इजराइल में हाई अलर्ट

हिजबुल्लाह के हमले के बाद इजराइल ने कई शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया, जिनमें हाइफा के अलावा नाजेरथ, अफुला, लोअर गलील और यिज्रेल घाटी के आसपास के इलाके शामिल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह ने हाइफा के पास रमत डेविड एयरबेस पर किया अटैक

हिजबुल्लाह ने पहली बार हाइफा के पास रमत डेविड एयरबेस को निशाना बनाया। ये पहला मौका है, जब हिजबुल्लाह ने इजराइल के इतने अंदर तक अटैक किया है।

Image credits: Getty
Hindi

Gaza में सीजफायर होने तक इजराइल पर हमले जारी रखेगा Heabollah

हिजबुल्लाह ने कहा है कि वो इजराइल पर तब तक हमले करता रहेगा, जब तक कि गाजा में सीजफायर नहीं हो जाता।

Image Credits: Getty