Hindi

Gaza के लादेन का काम तमाम! पर इजराइल ही क्यों नहीं कर पा रहा यकीन

Hindi

इजराइल की मिलिट्री इंटेलिजेंस का दावा- मारा गया सिनवार

इजराइल की मिलिट्री इंटेलिजेंस का दावा है कि हमास नेता याह्या सिनवार मारा जा चुका है। पिछले कुछ दिनों से उसका कहीं पता नहीं चल रहा है और ना ही उसने अब तक किसी से कॉन्टैक्ट किया है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली सेना को अब भी नहीं हो रहा यकीन

इजराइली सेना को अब भी इस बात पर यकीन नहीं है और वो मामले की जांच कर रही है। दरअसल, सिनवार के मारे जाने के अब भी कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कहीं स्कूल में हुए अटैक में तो नहीं मारा गया सिनवार

IDF का कहना है कि कुछ दिन पहले हमने Gaza के एक स्कूल पर हमला किया था, जिसमें हमास का कमांड सेंटर था। इसमें 22 लोग मरे थे। हो सकता है इसी एयरस्ट्राइक में सिनवार मारा गया हो।

Image credits: Getty
Hindi

लंबे समय से गाजा की सुरंगों को खत्म कर रही इजराइली सेना

बता दें कि इजराइली फोर्स ने पिछले कुछ महीनों में गाजा की उन सुरंगों को चुन-चुनकर खत्म किया है, जहां याह्या सिनवार के छुपे होने की आशंका थी।

Image credits: Getty
Hindi

इससे पहले भी लंबे समय तक गायब था याह्या सिनवार

वैसे, ये पहला मौका नहीं है जब याह्या सिनवार लंबे समय से गायब हुआ है। पहले भी कुछ समय के लिए उसका अता-पता नहीं चला था। लेकिन बाद में उसकी मौत की खबर गलत निकली।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली एजेंसी शिन बेट को भी सिनवार की मौत पर यकीन नहीं

इजराइल की आतंरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने भी याह्या सिनवार की मौत की खबर को सही नहीं माना है। इजराइल में 7 अक्टूबर को हुए हमले के मास्टरमाइंड में सिनवार भी शामिल है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने मोसाद को सौंपा जिम्मा

इजराइल ने याह्या सिनवार की मौत की जांच का जिम्मा खुफिया एजेंसी मोसाद को सौंपा है।

Image credits: Getty
Hindi

अब तक हमास के 6 बड़े नेता मारे जा चुके

बता दें कि हमास के 6 बड़े लीडर अब तक मारे जा चुके हैं। इनमें इस्माइल हानिया, मोहम्मद देइफ, सालेह अल-अरूरी, याह्या अय्याश, अब्देल अजीज रंतिसी और अहमद यासीन शामिल हैं।

Image credits: Getty

दुनिया में सबसे ज़्यादा काम कहां होता है? जानिए चौंकाने वाला सच

नामीबिया से जिम्बाब्वे तक, युवाओं के कंडोम यूज करने में ये हैं Top 10

Israel ने नहीं दिया संभलने तक का मौका, Hezbollah को रुलाए खून के आंसू

45000 लड़ाके,1.5 लाख मिसाइल,यूं ही नहीं Israel को आंख दिखाता Hezbollah