Hindi

जानें कहां पराई औरतों को देखने पर चली जाती है नौकरी, पड़ते हैं कोड़े

Hindi

अफगानिस्तान में पुरुषों पर प्रतिबंध

अफगानिस्तान में महिलाओं के बाद पुरुषों पर भी तमाम प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। अब वो फैशनेबल हल्की दाढ़ी नहीं रख पाएंगे। उन्हें लंबी दाढ़ी रखनी होगी। जींस नहीं पहन पाएंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

अफगानिस्तान में पुरुषों का ड्रेस कोड

तालिबान ने आदेश दिया है कि पुरुष हल्की दाढ़ी, फ्रेंच कट दाढ़ी नहीं रख पाएंगे। पारंपरिक इस्लामी पोशाक ही पहननी होगी। ऐसा न करने पर नौकरी छूट सकती है। तालिबानी पुलिस सजा भी देगी।

Image credits: Freepik
Hindi

वेस्टर्न कट हेयर स्टाइल नहीं चलेगी

तालिबान ने साफ कर दिया है कि पुरुषों को ऐसे बाल नहीं कटवाने हैं जो शरिया कानून का उल्लंघन करते हों। वेस्टर्न कट हेयर स्टाइल तो बिल्कुल भी नहीं चलेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

अफगानिस्तान में नहीं बजेगा गाना

पुरुषों को रमजान में नमाज में जाना होगा और रोजा रखना होगा। सार्वजनिक जगह गाना यानी संगीत नहीं बजा सकेंगे। इस्लामी मूल्यों के खिलाफ रहने वाले सांस्कृतिक समारोह नहीं होंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

पराई औरतों को देखने पर सजा

रिश्तेदार नहीं तो पुरुष-महिलाएं सार्वजनिक तौर पर बात नहीं कर सकेंगे। पुरुषों को महिलाओं के साथ घर से बाहर जाना होगा। पुरुष किसी पराई औरत से नजर मिलाकर न बता करेंगे, न घूमने जाएंगे।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

कैब में अकेली महिला सवारी नहीं बैठा सकते हैं

अफगानिस्तान में पुरुष टैक्सी ड्राइवरों यानी कैब ड्राइवरों को लिंग भेद नियमों का उल्लंघन करने की वजह से कारों में अकेली महिला सवारी बैठाने या गाना बजाने के कारण रोका जा रहा है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

तालिबानी कानून से परेशान अफगानी

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अफगानी पुरुष नए प्रतिबंध से परेशान हैं। अब उन्हें अफसोस हो रहा है कि पहले ही इस पर आवाज क्यों नहीं उठाए। 3 साल पहले तालिबान वहां सत्ता में आया।

Image credits: Freepik
Hindi

नियम तोड़ने पर क्या होगी सजा

रिपोर्ट्स के अनुसार, नए कानून में मोरल पुलिस 3 दिनों तक हिरासत में रख सकती है। महिलाओं के नियम तोड़ने पर कोड़े या पत्थर मारकर मौत की सजा, नौकरी तक जा सकती है।

Image credits: FACEBOOK

चेतावनी देकर मार रहा Israel, 7 दिन से Hezbollah को नहीं लेने दी सांस

Gaza के लादेन का काम तमाम! पर इजराइल ही क्यों नहीं कर पा रहा यकीन

दुनिया में सबसे ज़्यादा काम कहां होता है? जानिए चौंकाने वाला सच

नामीबिया से जिम्बाब्वे तक, युवाओं के कंडोम यूज करने में ये हैं Top 10