Hindi

इजरायल ने हिजबुल्लाह के मिसाइल यूनिट चीफ को मार गिराया

इजरायल ने लेबनान में तबाही मचा दी है। डेढ़ हजार से अधिक किए गए मिसाइल हमलों में छह सौ से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। हिजबुल्लाह का मिसाइल यूनिट चीफ भी मारा गया है।

Hindi

बेरुत में मारा गया हिजबुल्लाह का मिसाइल और रॉकेट यूनिट चीफ

इजरायल ने दावा किया कि हिजबुल्लाह के मिसाइल और रॉकेट यूनिट के चीफ इब्राहिम कोबेसी को मार गिराया गया है। उसके साथ कई अन्य कमांडर्स भी मारे गए।

Image credits: Pexels
Hindi

लेबनान में तबाही के बीच लोग देश छोड़कर भाग रहे

इजरायली हमले में दक्षिण लेबनान तबाही की ओर है। लाखों लोग बेघर हो चुके। हजारों लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं। काफी लोग सीरिया पहुंचे हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

होटल-पार्क से लेकर कार तक में रात गुजार रहे लोग

दक्षिण लेबनान छोड़कर भागे लोग होटलों या परिचितों के घर रह रहे। कार या पार्क में भी लोग रात गुजारने को मजबूर हैं।

Image credits: X-@carolemadge
Hindi

करीब 2000 ठिकानों पर किया एयरस्ट्राइक

इजरायल ने लेबनान पर करीब 2000 हिजबुल्लाह के ठिकानों पर स्ट्राइक करने का दावा किया है। हमलों में 600 के आसपास लोग मारे जा चुके हैं। हजारों लोग घायल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

लेबनान पर हुआ सबसे खतरनाक हमला

लेबनान पर इजरायल का यह दूसरा सबसे खतरनाक हमला है। 2006 में इजरायल और लेबनान जंग में एक हजार से अधिक लोगों ने जान गंवाई थी।

Image Credits: Getty