Hindi

हिज्बुल्लाह के लिए काल बनेगा यह इजरायली टैंक, जानें ताकत

Hindi

लेबनान में जमीनी हमला करने को तैयार इजरायल

इजरायल अब लेबनान में जमीनी हमला करने के लिए तैयार है। ऐसा होने पर हिज्बुल्लाह को इजरायली सेना के मर्कवा 4 टैंक का सामना करना होगा। यह उनके लिए काल बन सकता है।

Image credits: X-@ogzhn_uyg
Hindi

65 टन है मर्कवा 4 का वजन

65 टन का मर्कवा 4 इजरायल का मुख्य टैंक है। इजरायल इस टैंक को किसी अन्य देश को नहीं बेचता। इसकी गिनती दुनिया के सबसे घातक टैंकों में होती है।

Image credits: X-@plovejet
Hindi

स्मार्ट टैंक है मर्कवा 4

मर्कवा 4 स्मार्ट टैंक है। इसे AI, अपग्रेडेड सेंसर और वर्चुअल रियलिटी जैसी अत्याधुनिक क्षमताओं से लैस किया गया है।

Image credits: X-@SprinterFamily
Hindi

मर्कवा 4 में सैनिक करते हैं आयरन व्यू हेलमेट इस्तेमाल

मर्कवा 4 चला रहे सैनिक आयरन व्यू नाम के हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं। इससे वे टैंक के अंदर रहकर भी बाहर देख पाते हैं। टैंक में स्मार्ट मिशन कंप्यूटर लगा है।

Image credits: X-@ogzhn_uyg
Hindi

टैंक चलाने के लिए चाहिए 4 लोग

मर्कवा 4 टैंक चलाने के लिए चार लोगों (कमांडर, लोडर, गनर और ड्राइवर) की जरूरत होती है।

Image credits: X-@ogzhn_uyg
Hindi

मर्कवा में लगा है 120 मिमी का स्मूथ-बोर गन

मर्कवा 4 टैंक में 120 मिमी का स्मूथ-बोर गन लगा है। यह हाई-पेनेट्रेशन प्रोजेक्टाइल और गाइडेड शेल सहित कई तरह के गोले और मिसाइल फायर कर सकती है।

Image credits: X-@plovejet
Hindi

48 राउंड गोला-बारूद लेकर चलता है टैंक

टैंक में 48 राउंड गोला-बारूद होता है। यह APFSDS-T M711 (CL 3254), HEAT-MP-T M325 (CL 3105) और TPCSDS-T M324 (CL 3139) गोले दागता है।

Image credits: X-@front_ukrainian
Hindi

टैंक के अंदर से ही चला सकते हैं गोली

टैंक में 7.62mm मशीन गन और 60mm मोर्टार सिस्टम लगा है। मोर्टार 2,700 मीटर की दूरी तक गोले दाग सकता है। दोनों को टैंक के अंदर से ही चलाया जा सकता है।

Image credits: X-@TheDeadDistrict
Hindi

टैंक में लगा है 1,500hp का इंजन

टैंक को 1,500hp के V-12 डीजल इंजन से ताकत मिलती है। इसकी अधिकतम रफ्तार 60km/h है।

Image credits: X-@front_ukrainian
Hindi

दुश्मन से बचने के लिए लगा है लेजर वार्निंग सिस्टम

दुश्मन के हमले से बचने के लिए टैंक में एमकोरम LWS-2 लेजर चेतावनी प्रणाली लगी है। यह खुद को गोले या मिसाइल से बचाने के लिए डिकॉय लॉन्च करता है।

Image credits: X-@front_ukrainian
Hindi

राफेल ट्रॉफी एक्टिव प्रोटेक्शन सिस्टम से लैस है टैंक

मर्कवा 4 को राफेल ट्रॉफी एक्टिव प्रोटेक्शन सिस्टम से भी लैस किया गया है। यह टैंक को एंटी-टैंक रॉकेट, एंटी-टैंक मिसाइल और टैंक HEAT राउंड से बचाता है।

Image credits: X-@front_ukrainian

जापान, लेबनान ये हैं सबसे अधिक कर्ज वाले Top 10 देश, कहां पाकिस्तान?

Israel के दिए जख्म कभी न भूलेंगे, गलती Hezbollah की भुगत रहे लेबनानी

1 गलती और उल्टा पड़ जाएगा इजराइल का दांव! घात लगाए बैठा है हिजबुल्लाह

लेबनान में तबाही: हिजबुल्लाह का मिसाइल यूनिट चीफ ढेर, हजारों बेघर