हिजबुल्लाह पर हर तरह से हमला करने के बाद अब इजराइल लेबनान में घुसकर उसकी चौकियों को खत्म करने की तैयारी कर चुका है।
इजराइल के मिलिट्री चीफ हालेवी ने कहा है कि हिजबुल्लाह पर एयरस्ट्राइक कर हमने उनके इन्फ्रास्ट्रक्चर को ढहा दिया है। अब हम उस पर जमीन से भी हमला करेंगे।
हालेवी के मुताबिक, हम पूरे दिन हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बम मार रहे हैं। इसके जरिये हम दुश्मन को कमजोर करने के साथ ही लेबनान में घुसने के लिए जमीन तलाश रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की चेतावनी के बाद भी इजराइल किसी की सुनने को तैयार नहीं है। बुधवार को इजराइली हमले में 72 लोग मारे गए, जबकि 230 से ज्यादा घायल हुए हैं।
जो बाइडेन के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी इजराइल से जंग रोकने की अपील की है। उन्होंने कहा- मिडिल-ईस्ट में तनाव रोकने के लिए लेबनान पर हमले बंद करने की जरूरत है।
बता दें कि हिजबुल्लाह पर किए गए हमले में अब तक 600 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 1500 से ज्यादा घायल हैं। इस हमले की वजह से करीब 1 लाख लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं।
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची का कहना है कि हम हिजबुल्लाह का समर्थन करते हैं। अगर इजराइल को रोका नहीं गया तो ये इलाका तबाह हो जाएगा। दुनिया को इसके खतरनाक नतीजे भुगतने होंगे।
UN में इजराइल के राजदूत ने कहा- हम सीजफायर के डिप्लोमैटिक सॉल्यूशन के पक्ष में हैं, लेकिन ईरान पूरे मिडिल-ईस्ट में हिंसा का केंद्र है। शांति के लिए इस खतरे को खत्म करना जरूरी है।
हिजबुल्लाह के खिलाफ पिछले 8 दिनों से इजराइल बेहद आक्रामक है। लगता है कि वो हमास को भूलकर पहले हिजबुल्लाह को पूरी तरह खत्म करने की ठान चुका है।