Hindi

इन 6 चीजों के दम पर नॉनस्टॉप जंग लड़ रहा इजराइल, नहीं खत्म होती एनर्जी

Hindi

इजराइल ने सीजफायर का प्रस्ताव ठुकराया

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका-फ्रांस के 21 दिनों के सीजफायद प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। उन्होंने अपनी सेना को लेबनान में दमखम से बढ़ने का आदेश दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल लगातार लड़ रहा जंग

1 करोड़ से कम आबादी वाला इजराइल लगातार दुश्मनों से जंग लड़ रहा है। हमास के बाद अब हिजबुल्लाह का दिमाग ठिकाने पर लगा रहा है। उसने भी अटैक झेले लेकिन कभी टूटा नहीं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल हर बार उठ खड़ा होता है

इजराइल हर जंग में अपने दुश्मनों को तबाह कर देता है। खुद पर हुए अटैक का एक-एक हिसाब चुकाता है लेकिन कभी भी उसका हौसला नहीं टूटता है और ना ही उसके आर्थिक हालात बिगड़ते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

इजराइल को एनर्जी देती हैं 6 चीजें

डायमंड एक्सपोर्ट का कारोबार इजराइल की रीढ़ है, जो उसे कमाकर देता है। इसके अलावा मैन्युफैक्चरिंग, ऑयल, माइनिंग, हथियार और लेबर फोर्स उसकी ताकत हैं और खूब कमाई कराते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

लगातार जंग के बावजूद नहीं टूटता इजराइल क्यों

इजराइल में दुनिया की सबसे बड़ी डायमंड कटिंग-पॉलिशिंग इंडस्ट्री है, जो इसकी कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा है। यह इतनी बड़ी रकम होती है कि जंग के बावजूद देश मजबूती से खड़ा रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

किन देशों को डायमंड देता है इजराइल

इजराइल पॉलिश हीरों को अमेरिका, चीन, आयरलैंड और ब्रिटेन को बेचता है। कच्चे हीरे के उत्पादन का करीब एक-तिहाई हिस्सा इजराइल डायमंड एक्सचेंज में आयात होता है, जो इसकी ताकत है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल की कमाई सबसे ज्यादा कहां से होती है

इजराइल अपनी जीडीपी का करीब 40% कमाई चीजों को एक्सपोर्ट करके कमाता है। इसमें डायमंड का हिस्सा करीब 25% है। साल 2020 में हीरों का निर्यात कर करीब 7.5 अरब डॉलर कमाए थे।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल की डायमंड इंडस्ट्री कितनी मजबूत

रिपोर्ट्स के अनुसार, इजराइल सिर्फ डायमंड इंडस्ट्री से 6,693 करोड़ रुपए सालाना की कमाई करता है। लाखों युवाओं को रोजगार मिला है। इसी वजह से उसे कभी भी आर्थिक समस्याएं नहीं आती हैं।

Image Credits: Getty