इजराइल ने गुरुवार, 26 सितंबर को दक्षिणी लेबनान पर एयरस्ट्राइक कर हिजबुल्लाह की ड्रोन यूनिट कमांडर मोहम्मद सरूर को मार गिराया है। इजराइली अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
इजराइल ने लेबनान में जंग रोकने से साफ इनकार कर दिया है। इजराइली PM ऑफिस ने 26 सितंबर को सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि सीजफायर की रिपोर्ट्स पूरी तरह गलत हैं।
CNN के अनुसार, व्हाइट हाउस ने कहा- इजराइली सहमति बाद ही 21 दिन के सीजफायर प्रस्ताव पर अमेरिका-फ्रांस ने UN में संयुक्त बयान जारी किया लेकिन कुछ घंटे में इजराइल इससे पलट गया।
इजराइली PM ने कहा- लेबनान के कई इलाकों में हिजबुल्लाह के गुप्त ठिकाने हैं, जहां से साजिशें रची जाती हैं। इजरायल फोर्स इन्हीं ठिकानों को ही नष्ट करने के लिए हमले कर रही है।
इजराइल, लेबनान में घुसपैठ की तैयारी में जुटा है। CNN रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली मिलिट्री चीफ हर्जई हालेवी ने बुधवार को कहा- उनकी सेना लेबनान में घुसेगी और हिजबुल्लाह को खत्म करेगी।
लेबनान की आबादी करीब 60 लाख है, जो दिल्ली से भी काफी कम है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इतने छोटे से देश में जब इजराइली सेना घुसेगी, तब कितने दिन में हिजबुल्लाह को साफ कर देगी?
लेबनान के लोगों ने 1975 से 90 दशक के दौरान गृहयुद्ध झेला है, यहां उबड़-खाबड़ इलाकों में हिजबुल्लाह पला-बढ़ा है, ऐसे में कुछ जानकारों का मानना है कि इजराइल को मुश्किल भी हो सकती है।