मिनाहिल मलिक के बाद पाकिस्तान की एक और टिकटॉक स्टार इम्शा रहमान का प्राइवेट वीडियो लीक हो गया है।
इस वीडियो में 22 साल की इम्शा रहमान अपने मेल पार्टनर के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रही हैं।
इम्शा रहमान का MMS लीक होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।
लोगों का कहना है कि इम्शा रहमान ने भी मिनाहिल मलिक की तरह जानबूझकर अपना प्राइवेट वीडियो लीक करवाया है।
हालांकि, सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनने के बाद इम्शा रहमान ने अपना टिकटॉक अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है।
इम्शा रहमान का कहना है- जब तक वीडियो वायरल है, मैंने अपना अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है। इम्शा के वीडियो को अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजा जा रहा है।
हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि इम्शा रहमान का MMS वीडियो किसने लीक किया।
बता दें कि इम्शा रहमान के इंस्टाग्राम पर 13.6 हजार फॉलोअर्स हैं। वो खुद को डिजिटल क्रिएटर बताती हैं।
MMS क्वीन मिनाहिल का 1 और वीडियो Viral,अब बोलीं-हनीमून पे चलेंगे जमैका
इराक में 9 साल की बच्ची से कर सकेंगे शादी! 10 मुस्लिम देशों का हाल
दफ्तर में करो रोमांस, कमाओ पैसा...कहां चल रही ऐसी स्कीम?
दुनिया के किस देश की औरतें सबसे ज्यादा लंबी, जानें टॉप-20 के नाम