कौन हैं जसवन्त सिंह गिल ? जिसकी कहानी को पर्दे पर उतार रहे अक्षय कुमार
Sep 28 2023, 09:48 PM ISTअमृतसर के सथियाला के रहने वाले, जसवंत सिंह गिल एक माइनिंग ऑफीसर थे, जिन्होंने 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज में कोयला खदान ढहने के दौरान अकेले ही 65 मजदूरों की जान बचाई थी । अक्षय कुमार मिशन रानीगंज में गिल का किरदार निभाते नज़र आएंगे।