Bigg Boss 17: बाबू भैया ने रखी घर छोड़ने की ख्वाहिश, क्या बिग बॉस सुनेंगे गुजारिश?
Nov 14 2023, 05:19 PM ISTBigg Boss 17. सलमान खान के शो बिग बॉस 17 से आए दिन कुछ न कुछ नई जानकारियां सुनने को मिलती ही है। इसी बीच एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि घर में हंगामा मचाने वाले बाबू भैया यानी अनुराग डोभाल बिग बॉस छोड़ने की बात कह रहे हैं।