हाथरस हादसे की 3 सबसे बड़ी वजह, पांव छूने की होड़ में लगा लाशों का अंबार
Jul 03 2024, 08:29 AM ISTहाथरस में हुई घटना के बाद जांच पड़ताल जारी है। इस बीच पांव छूने के लिए मची होड़ समेत हादसे के 3 प्रमुख कारण सामने आए हैं। बताया जा रहा है बाबा के चरणों की धूल लेने की वजह से ही हादसा हुआ।