पागलों की तरह दीवानी है जिसके लिए अंबानी की बेटी, देखें उसकी आलीशान जिंदगी, महलों जैसा है बंगला, PHOTOS
Sep 04 2022, 03:30 PM ISTएंटरटेनमेंट डेस्क. बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) जिस पॉपुलर सिंगर की पागलों की तरह दीवानी है उसका नाम है बियोंसे (Beyonce)। बियोंसे आज यानी 4 सितंबर को 41 साल की हो गई है। उनका जन्म 4 सितंबर, 1981 में हॉस्टन, अमेरिका में हुआ था। बियोंसे सिर्फ सिंगर ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन एक्ट्रेस, कम्पोजर, प्रोड्यूसर और राइटर भी है। उन्होंने जहां गायन के लिए कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए वहीं, एक्टिंग के लिए भी उन्हें कई अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है। बियोंसे के बारे में एक बात कम ही लोग जानते है कि ईशा अंबानी उनकी आवाज और गानों के लिए क्रेजी है। वे ईशा उनकी इतना बड़ी फैन है कि मुकेश ने उन्हें बेटी की संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने उदयपुर बुलाया था। करोड़ों की मालकिन बियोंसे के पास कई लग्जरी मेंशन हैं, इन्हीं में से एक है मालिबू, कैलिफोर्निया मेंशन। नीचे देखें बियोंसे की इसी आलीशान मेंशन की इनसाइड फोटोज...