Mithun chakraborty News -

21 Stories
Asianet Image01:34

PM Modi की रैली में हर ओर जयश्री राम की गूंज, Mithun Chakraborty ने थामा बीजेपी का दामन

Mar 07 2021, 01:23 PM IST

वीडियो डेस्क।कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेगा रैली है। भाजपा का टारगेट यहां 10 लाख से ज्यादा भीड़ इकट्ठा करने का है। रैली के लिए 3 स्टेज बनाए गए हैं। यहां नॉर्थ बंगाल से आने वाली 3 ट्रेनों से समर्थक पहुंचे हैं। हर ओर केवल जय श्री राम की गूंज सुनाई दे रही है।एक्टर मिथुन चक्रवर्ती स्टेज पर पहुंचे। बंगाल भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय मिथुन का स्वागत किया। लोगों ने भी नारे लगाए। मोदी के आने से पहले देशभक्ति के गाने बजाए जा रहे हैं। लोगों को भगवा टोपी और पट्टा दिया जा रहा है। मैदान पर केवल मोदी के पोस्टर नजर आ रहे हैं। किसी भी लोकल नेता का फोटो ब्रिगेड ग्राउंड पर नजर नहीं आ रहा है।

Top Stories