एक ही दिन में आए 15 वेब सीरीज के टीजर, Netflix पर होने वाला है जोरदार धमाका
Feb 03 2025, 09:32 PM ISTनेटफ्लिक्स इंडिया ने १७ नई वेब सीरीज के टीजर रिलीज किए हैं। सैफ अली खान से लेकर राणा दग्गुबाती तक, कई बड़े सितारे इन सीरीज में नज़र आएंगे। रोमांस, थ्रिलर, कॉमेडी, हर तरह का ड्रामा होगा।