TMC की महुआ को वित्त मंत्री ने दिया जवाब, हमारे हाथ में माचिस थी तो हमने उज्जवला-उजाला दिया, आपने घर जलाये
Dec 14 2022, 11:49 PM ISTटीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा के बयान का जवाब देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में कहा कि जनता ने हमारे हाथ में माचिस दी तो हमने उज्जवला और उजाला दिया, आपके हाथ में माचिस आई तो आपने लोगों के घर जला दिए।