ये है Pushpa की रियल लाइफ Srivalli, पहली नजर में ही दे बैठे थे दिल लेकिन सामने खड़ी थी एक बड़ी अड़चन
Mar 06 2022, 06:30 PM ISTमुंबई। साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की शादी को 11 साल हो गए हैं। अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa The Rise) की वजह से हर तरफ छाए हुए हैं। वैसे, फिल्म पुष्पा में उनकी प्रेमिका श्रीवल्ली का रोल रश्मिका मंदाना ने निभाया है, लेकिन रियल लाइफ में अल्लू अर्जुन की श्रीवल्ली कौन हैं, इस बारे में कम ही लोग जानते हैं। बता दें कि अल्लू अर्जुन ने 6 मार्च, 2011 को हैदराबाद में स्नेहा रेड्डी (Sneha Reddy) से शादी की थी और वही उनकी रियल लाइफ श्रीवल्ली (Srivalli) हैं।