Saif ali khan News -

61 Stories
Asianet Image

Taimur Ali khan इस तरह बिता रहे छोटे भाई के साथ वक्त, Saif Ali Khan ने बेटे के नाम को लेकर कही ये बात

Feb 27 2021, 12:28 PM IST

मुंबई. करीना कपूर ( kareena kapoor) दूसरी बार बेटे की मां बन गई है। उन्होंने 21 फरवरी को बेटे को जन्म दिया था। फिलहाल, करीना अपने दूसरे बेटे के साथ घर पर आराम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अपने छोटे भाई को लेकर तैमूर अली खान (taimur ali khan) काफी प्रोटेक्टिव हैं। वह अपने छोटे भाई के पास ही बैठे रहते हैं और उसको देखकर काफी खुश होते हैं। वहीं, सैफ अली खान (saif ali khan)  भी काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने बेटे के साथ रहने और देखभाल के लिए कुछ हफ्तों से काम से ब्रेक लिया हुआ है। वे मार्च में अपने काम पर लौट सकते हैं। वे अगले महीने ओम राउत के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग भी शुरू करेंगे।  वहीं, अभी करीना और सैफ ने अपने दूसरे बेटे का नाम रिवील नहीं किया, फैन्स उनके बेटे का नाम जानने के लिए काफी क्रेजी है। इतना ही नहीं कईयों ने तो कपल को बेटे का नाम तक सुझाया था। 

Top Stories