4 साल में पहली बार इतना गिरा Asian Paints का शेयर, जानें क्या है वजह
Nov 11 2024, 07:32 PM ISTAsian Paints के शेयर में सोमवार को 8.17% की भारी गिरावट देखी गई, जिसके बाद शेयर 2543 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। यह गिरावट 2020 के बाद सबसे बड़ी है, जिससे स्टॉक 52 हफ्ते के निचले स्तर 2506 रुपए पर पहुंच गया।