एशिया कप के 5 टॉकिंग प्वाइंट्स: श्रीलंका ने चौंकाया, ओवर काफिंडेंस में रही टीम इंडिया, अफगानिस्तान सुपर फाइटर
Sep 12 2022, 10:19 AM ISTएशिया कप 2022 (Asia Cup) का खिताब श्रीलंका की टीम ने शानदार खेल (Sri Lanka wins Asia Cup) के दम पर अपन नाम कर लिया। एशिया कप से 5 बड़ी चीजें बाहर निकलकर आई हैं, जो विश्व कप के लिए टीमों का रास्ता तय करेंगी।