सार
दुनिया में लालचियों की कमी नहीं है, लेकिन कुछ लोग लालच में आकर सही अवसर को नहीं पहचान पाते, जिसके कारण उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ता है। फायदा इसी में ही कि सही समय पर सही निर्णय ले लिया जाए तो ही भविष्य में फायदा हो सकता है।
उज्जैन. जो लोग आज के काम को कल पर टाल देते हैं उन्हें कभी न कभी पछताना ही पड़ता है। Asianetnews Hindi Life Management सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको ऐसा प्रसंग बता रहे हैं जिसका सार यही है कि सही अवसर पर सही निर्णय लेना चाहिए। आज का काम कल पर टालने से हमेशा नुकसान ही होता है।
कंजूस जौहरी से हाथ से निकल गया कीमती हीरा
एक कुम्हार को मिट्टी खोदते समय हीरा मिला, उसने पत्थर समझकर अपने गधे के गले में बांध दिया, एक दुकानदार को गधे के गले में बंधा पत्थर अच्छा लगा तो उसने थोड़ा सा गुड़ देकर खरीद लिया और अपने तराजू में बांध दिया
एक दिन एक जौहरी दुकान पर कुछ सामान खरीदने आया। उसने तराजू पर बंधा पत्थर देखा और समझ गया कि ये तो कीमती हीरा है। जौहरी ने दुकानदार से उस पत्थर की कीमत पूछी तो दुकान वाले ने कहा कि “ये 5 रुपए का है।”
जौहरी कंजूस और लालची था। वह दुकानदार से मोलभाव करने लगा कि ये पत्थर मुझे 4 रुपए में दे दो, लेकिन दुकानदार नहीं माना। जौहरी ने सोचा कि अभी जल्दी ही क्या है, कल आकर एक बार फिर से मोलभाव कर लूंगा, नहीं माना तो 5 रुपए देकर खरीद लूंगा।
उस जौहरी के जाने के बाद वहां एक और जौहरी आया। वह भी पत्थर को पहचान गया और उसने उसकी कीमत पूछी। दुकानदार 5 रुपए बोला। दूसरे जौहरी ने तुरंत ही वह पत्थर 5 रुपए देकर खरीद लिया।
अगले दिन पहला जौहरी दुकान पर आया और बोला कि “भाई वह पत्थर मुझे दे दो और 5 रुपए ले लो।”
दुकानदार ने कहा कि “कल आपके जाने के बाद एक और जौहरी आए थे, वे पत्थर को 5 रुपए में खरीदकर ले गए।” ये सुनते ही पहला जौहरी क्रोधित हो गया। उसने दुकानदार से कहा कि “तू मूर्ख है, वो कोई सामान्य पत्थर नहीं था, लाखों रुपए का हीरा था। तूने सिर्फ 5 रुपए में बेच दिया।”
ये सुनकर दुकानदार पहले तो हंसा और फिर बोला “मुझे तो पत्थर और हीरे की परख नहीं है, आप जौहरी हैं, आप उस हीरे को पहचान गए थे, फिर भी सिर्फ 1 रुपए के लिए आपने कल पत्थर नहीं खरीदा, मुझसे बड़े मूर्ख तो आप ही हैं। आपके पास अवसर था, लेकिन लालच और कंजूसी के चक्कर में अब आपको पछताना पड़ रहा है।”
लाइफ मैनेजमेंट
कई बार छोटा सा लालच हमें बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। लेकिन समय निकल जाने के बाद हमारे पास पछताने के अलावा और कुछ नहीं बचता। इसलिए समय रहते हमें समझदारी से निर्णय लेना चाहिए। सही अवसर पर सही निर्णय ही हमें फायदा पहुंचा सकता है।
लाइफ मैनेजमेंट की और भी खबरें पढ़ें...
Life Management: महिला बच्चों को नाव में घूमाने ले गई, पति को पता चला तो वो डर गया, क्योंकि नाव में छेद था
Life Management: जब दूसरों की बुराई करने आए व्यक्ति से विद्वान ने पूछे 3 सवाल…सुनकर उसके पसीने छूट गए?
Life Management: जिस हीरे को राजा न परख पाया उसे एक अंधे ने कैसे पहचान लिया… पूरी बात जानकर सभी हैरान हो गए
Shri Ramcharit Manas: कैसे लोग होते हैं मूर्ख और किन लोगों के साथ हमें रहना चाहिए, जानिए लाइफ मैनेजमेंट
Life Management:''मेरी पत्नी से मेरा रोज झगड़ा होता है, ये समस्या कैसे दूर हो सकती है''? कहानी से समझें उपाय