Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना और उसकी पूजा करना क्यों माना जाता है शुभ?

इस बार 3 मई, मंगलवार को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2022) है। इसे आखा तीज भी कहते हैं। ज्योतिष शास्त्र में अक्षय तृतीया स्वयंसिद्ध मुहूर्त कहा गया है, इसलिए इस तिथि का विशेष महत्व है।

उज्जैन. ज्योतिषियों की मानें तो इस तिथि पर कोई भी मांगलिक कार्य करने के लिए मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं पड़ती। इस बार तृतीया तिथि का आरंभ 3 मई, मंगलवार की सुबह 05:19 से होगा, जो अगले दिन 07:33 तक रहेगी। तृतीया तिथि दो दिन सूर्योदयकालीन रहेगी, लेकिन पर्वकाल यानी स्नान,दान आदि कार्य 3 मई, मंगलवार को करना ही श्रेष्ठ रहेगा। इस तिथि पर सोना खरीदने तथा इसकी पूजा करने का विशेष महत्व माना जाता है। ये एक तरह की परंपरा है। जानिए क्या है इस परंपरा से जुड़े कारण और मान्यताएं…

अक्षय तृतीया पर इसलिए खरीदते हैं सोना
हिंदू धर्म में सोना को इसलिए महत्व नहीं दिया जाता क्योंकि वो मूल्यवान है, बल्कि इसलिए भी दिया जाता है क्योंकि उसका ज्योतिषिय महत्व भी है। सोना देवगुरु बृहस्पति की धातु माना गया है। देवगुरु बृहस्पति से शुभ फल पाने के लिए सोना खरीदना, उसकी पूजा और दान करने का विशेष का विशेष महत्व बताया गया है। ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और किसी तरह की आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।

इस विधि से करें सोने की पूजा
- धर्म ग्रंथों के अनुसार, अक्षय तृतीया पर सोना खरीदकर उसकी पूजा करनी चाहिए, लेकिन अगर ऐसा करना संभव हो तो घर में जो भी सोने के पुराने आभूषण हों, उनकी पूजा भी की जा सकती है। 
- इसके लिए घर में रखें सोने के गहनों को गाय के कच्चे (बिना उबला) दूध और गंगाजल या शुद्ध जल से धोकर एक लाल कपड़े पर रखें और केसर, कुमकुम से पूजन कर लाल फूल अर्पित करें। ऊं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद महालक्ष्म्यै नम: मंत्र की जाप करें। 
- इसके बाद कर्पूर से आरती करें। इसके बाद शाम के समय इन आभूषणों को यथास्थान तिजोरी में रख दें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोने पर बृहस्पति यानी गुरु का आधिपत्य होता है। इसलिए इस दिन स्वर्ण पूजा करके बृहस्पति की भी विशेष कृपा प्राप्त की जा सकती है।

ये भी पढ़ें-

Akshaya Tritiya 2022: कब है अक्षय तृतीया, इस तिथि को क्यों मानते हैं इतना शुभ? जानिए इससे जुड़ी खास बातें


Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार ये आसान उपाय बना सकते हैं आपको मालामाल

Surya grahan April 2022: कहीं आपकी राशि में तो नहीं होने वाला साल का पहला सूर्यग्रहण? हो जाएं सावधान
 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025